ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर के साल 2009 में WWE में डेब्यू किया था, लेकिन उनके पिछले सफर पर बात करना शायद ये नाइंसाफी होगी। हालांकि जब उन्होंने WWE में एंट्री की तो थी विंस मैकमैहन ने उन्हें भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर देखा जा रहा था। यह तो साफ था कि ड्रू मैकइंटायर एक शानदार टैलेंट थे लेकिन शायद उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ। मैकइंटायर ने हाल ही में रॉ में डॉल्फ ज़िगलर के साथ टैग टीम के रुप में वापसी की है और वह इस साल मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने के दावेदार है।
Edited by Staff Editor