सैमी जेन
पिछले साल बैरन कॉर्बिन का मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने का फैसला काफी हद तक सही था। बैरन ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन स्मैकडाउन पर अपनी जगह बना ली और ऐसा लगता था की वह टॉप प्राइज जीतने के हकदार थे। हालांकि बैरन के बाद अब बारी सैमी जेन की है कि वह मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीते। सैमी स्मैकडाउन पर सबसे शानदार बेबीफेस के रुप में हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि वह मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के हकदार भी हैं।
Edited by Staff Editor