#3 एक ब्रेकआउट NXT सुपरस्टार
NXT एक ऐसा माध्यम है जिससे WWE अपने भविष्य के सुपरस्टार्स तैयार कर रहा है और अमूमन इन्हें रैसलमेनिया के बाद बुलाया जाता है, पर इस बार अगर किसी रैसलर को रॉयल रंबल पर बुलाया जाए तो अच्छा रहेगा। समोआ जो, सैथ रॉलिन्स और नाकामुरा ऐसे ही रैसलर्स हैं जो यहां से आए हैं। अगर एलिस्टर ब्लैक सरीखे रैसलर्स ऊपर आते हैं, यानी कि मेन रॉस्टर पर बुलाए जाते हैं तो इन्हें स्टाइल्स से लड़ना चाहिए क्योंकि ये ही हैं सबसे बड़े और अच्छे रैसलर।
Edited by Staff Editor