#4 जॉन सीना
Ad
जॉन सीना को फैंस से काफी कुछ सुनना पड़ता था क्योंकि वो हमेशा इस बात के लिए बुरे माने जाते थे कि वो नए और उभरते रैसलर्स से उनकी लाइमलाइट छीन लेते थे। 2017 में WWE ने फैंस की सुनी और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को एक पार्ट टाइमर के तौर पर कुछ फिउडस दिए जिनमें बैरन कॉर्बिन, इलायस और कुछ अन्य फिउड शामिल हैं। वैसे तो स्टाइल्स और सीना ने समरस्लैम 2016 तथा 2017 रॉयल रंबल मैच में एक दूसरे के साथ लड़ाई की है, और दोनों ने 1-1 मैच जीता भी है। यहां ये बात हैरान करने वाली है कि WWE ने इनके बीच एक तीसरा मैच इस रंबल क्यों नहीं किया। इनके बीच मनी इन द बैंक वाला मैच द क्लब के साथियों द्वारा किए गए गतिरोध की वजह से पूरा नहीं हुआ था। सीना इस साल के रॉयल रंबल को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
Edited by Staff Editor