#5 शिंस्के नाकामुरा
2016 में जब एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और एजे स्टाइल्स NJPW से WWE में आए थे तो फैंस ने सोचा था कि इनका सही इस्तेमाल होगा और WWE ने स्टाइल्स तथा NXT में नाकामुरा को एक अच्छा पुश दिया जिसकी वजह से ऐसा लगा कि उनकी NXT चैंपियनशिप रेन की तरह ही उनका मेन रॉस्टर पर भी ऐसा ही समय जाएगा, पर.... उनको पिछले कुछ वक्त में बिल्कुल भी सही फिउड और पहचान नहीं मिली है। सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला पल था जब जिंदर महल वाली कहानी के लिए उनका जॉबर की तरह इस्तेमाल किया गया। अगर WWE उन्हें उनका स्थान वापस देना चाहती है तो उसके लिए उनके और स्टाइल्स के बीच एक मैच रॉयल रंबल पर अच्छा होता। आप में से कई लोग इस बात से इत्तेफाक ना रखें पर अगर इस शो पर वो स्टाइल्स के साथ एक जबरदस्त मैच लड़कर अपनी गरिमा वापस पाते हैं तो इसकी बढ़ती हुई स्टोरीलाइन रैसलमेनिया पर जाएगी जिससे इन्हें काफी अच्छा पुश मिलेगा। लेखक: इवन डारन, अनुवादक: अमित शुक्ला