# प्रिमो और एपिको कोलन
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि प्रिमो और एपिको अभी भी WWE का हिस्सा हैं। दोनों साल 2011 से WWE में एक-दूसरे के पार्टनर होने की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वो आज भी वहीं हैं जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी।
यह बेहद शर्मनाक बात है कि प्रिमो ने पिछले 2 साल में केवल 6 मुकाबले लड़े हैं, वहीं एपिको केवल 3 मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि WWE के पास अब इन दोनों के लिए कुछ नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए
# टैमिना
लैजेंड रेसलर जिमी स्नूका की बेटी होने के कारण टैमिना को WWE में आने का मौका मिला था लेकिन समय के साथ खुद को ना बदल पाने की काबिलियत ना होने के कारण उन्हें अपने रेसलिंग करियर में संघर्ष करना पड़ रहा है।
यहाँ तक कि WWE ने उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स के सहारे पुश देने की कोशिश भी की है लेकिन वो खुद को साबित करने में नाकाम ही रही हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए WWE संभव ही उन्हें रिलीज़ करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकेगी।