5 सुपरस्टार जिनके कंपनी से जाने पर WWE को पछतावा हुआ

rhodes-1492621739-800

रैसलिंग प्रमोशन में एक सुपरस्टार को उसके अनुबंध से निकालना किसी भी प्रमोशन के लिए अच्छा काम नहीं कहा जा सकता है, हम समझ सकते है यह वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट के लिए और अधिक दर्दनाक है। लेकिन विंस मैकमैहन जैसे लोगों के लिए और भी अधिक क्रुद्ध होना चाहिए जब सुपरस्टार निकलने के बाद स्वतंत्र सर्किट पर अपना एक बड़ा नाम बना लेते है, हालांकि हर बार ऐसा नहीं होता है उन्हें वहां तक जाने में कुछ साल लग जाते है, लेकिन इन रैसलरों की सफलता देखने के बाद आप कहेंगे कि इन्हें कंपनी से निकालना ठीक नहीं रहा। बेशक वह इन नामों के बारे में नही सोचते होगें, लेकिन जब वह इनके बारे में सोचते होगें तो वह जरुर पछतावा करते है और अपने तकिए के नीचे जरुर रोते होंगे। जाहिर है WWE में रैसलिंग के सबसे अच्छा जीवन है लेकिन इस व्यवसाय से भी एक अच्छा जीवन हो सकता है जब कंपनी ने निकाले गए रैसलर दूसरी जगह अपना नाम बनाते है। आइए आपको बताते है उन 5 सुपरस्टार के बारे में जिन्हें निकालने के बाद कंपनी को पछतावा जरूर हुआ होगा।

कोडी रोड्स

कोडी बुलेट क्लब का पार्ट बनकर रिंग ऑफ हॉर्नर और बाकी रैसलिंग प्रमोशन में लड़ रहे है। हालांकि WWE से बाहर जाने के बाद कोडी का करियर ज्यादा अच्छा गया है। कोडी रोड्स WWE रोस्टर का लंबे समय से हिस्सा थे। अपने डेब्यू के वक्त उन्होंने रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया, जबकि खुद को उन्होंने बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया। हालांकि उसके बाद कोड़ी ज्यादा आगे तक अपने करियर को नहीं बढ़ा पाए। अपने करियर के दौरान कोड़ी रोड्स WWE चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी नहीं जीत सके। कोडी ने ग्लोबल फोर्स रैसलिंग में चैंपियनशिप जीती, रैसलिंग किंगडम का कोडी अहम हिस्सा है। वहीं कोड़ी अपना शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रख रहे हैं। उनके इस प्रर्दशन के बाद WWE को जरुर पछतावा जरुर होगा।

इवान बोर्न

bourne-1492621723-800

हम सिर्फ यह कहकर इस बात को खत्म कर सकते है कि इवान बोर्न का एअर बोर्न फ़िनिशर सबसे शानदार था, क्योंकि यह वास्तव में था। इवान बोर्न WWE में एक अंडरडॉग के रुप के एक भार थे, लेकिन किसी चीज के केवल एक कारण हो यह हो नहीं सकता है। उन्हें कभी भी बॉल के साथ रन का मौंका नहीं मिला, जिसका कारण उनके शरीर का आकार हो सकता है। हालांकि मैट सिडल के रुप में स्वतंत्र सर्किट पर उन्होंने कई शानदार मैच दिए है, इसमें कोई शक नहीं है कि WWE पर किसी ने उनका प्रतिभा पर ध्यान नहीं दिया। ऐसी अफवाह है कि उन्हें अपना काम करने में तकलीफ हो रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह क्रूज़रवेट डिवीजन पर इवेंट में शामिल होने का मौका लेगें।

डेनियल ब्रायन

bryan-1492621709-800

जैसा कि आप सोच रहे होगें कि डेनियल ब्रायन कभी रिलीज हुए तो हमने कभी आपको बताया क्यों नहीं, जी हां आपको बता दे कि 2010 के मध्य में जस्टिन रॉबर्ट्स को चोकिंग के बाद उन्हें रिलीज किया गया था, लेकिन कुछ महीनों बाद उनकी वापसी हो गई थी, जैसा कि हम सब जानते है कि बाकी का अब सब इतिहास है। अगर ब्रॉयन को समरस्लैम के लिए दुबारा शामिल नहीं किया जाता तो यद देखना दिलचस्प होता है कि विंस को उन्हें दूसरा मौंका देने के लिए कितना पे करना पड़ता, खैर आज भी हम उसे एक कहानी के रुप में देखेंगे।

जॉन मॉरिसन

morrison-1492621697-800

जॉन मॉरिसन जो कि जॉनी मुड़ो के नाम से भी जाने जाते है। आपको बता दें कि जॉन मॉरिसन ने अपना प्रोफेशनल करियर 2002 में WWE के टफ इनफ में प्रतियोगी के रूप में शुरु किया था। उन्होंने अपना WWE डैब्यू 1 मार्च 2004 के मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान किया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 5 बार टैग टीम चैंपियनशिप और 3 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। फिलहाल वह अभी लूचा अंडरग्राउंड के लिए काम कर रहे हैं, और वह वहां पर एक बड़ा स्टार बनने की राह पर है। इससे पहले विंस खुद जॉन मॉरिसन को लाने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं, लेकिन अभी भी जॉन मॉरिसन का WWE में वापसी करना बाकी है।

एथन कार्टर III

ec3-1492621684-800

एथन कार्टर III जिन्हें WWE में डैरिक बैटमैन के नाम से जाने जाते थे, ईमानदारी से कहे तो वह WWE में काम नहीं कर पाएं, इसका सबसे बड़ा कारण उनका हास्यास्पद कैरक्टर जिसमें कोई करिज्मा नहीं था, हमें लगता है उन्हें एक नई गीमिक में मौंका देना चाहिए था, बजाय इसके वह कंपनी से जाने के लिए आए थे, इसके बाद वह इम्पैक्ट रैसलिंग में चले गए। वह अभी भी उम्मीद के मुताबिक ज्यादा यंग है और अगर वह NXT में वापसी करते है तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। लेखक: हैरी कैटल , अनुवादक: अंकित कुमार