एथन कार्टर III
Ad
एथन कार्टर III जिन्हें WWE में डैरिक बैटमैन के नाम से जाने जाते थे, ईमानदारी से कहे तो वह WWE में काम नहीं कर पाएं, इसका सबसे बड़ा कारण उनका हास्यास्पद कैरक्टर जिसमें कोई करिज्मा नहीं था, हमें लगता है उन्हें एक नई गीमिक में मौंका देना चाहिए था, बजाय इसके वह कंपनी से जाने के लिए आए थे, इसके बाद वह इम्पैक्ट रैसलिंग में चले गए। वह अभी भी उम्मीद के मुताबिक ज्यादा यंग है और अगर वह NXT में वापसी करते है तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। लेखक: हैरी कैटल , अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor