द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। इन्होंने 26 रैसलमेनिया मैचेस में हिस्सा लिया है जिन में से इन्होंने 24 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है। रोमन रेंस से हारने के बावजूद अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना के साथ एक मैच लड़ा। इसका मतलब यह है कि वो अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं। हम उम्मीद कर सकते है कि 53-साल के अंडरटेकर अभी भी रैसलिंग करेंगे। आईये जानें ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें द अंडरटेकर मैच लड़ सकते हैं अगर वो अभी रिटायर नहीं हुए हैं।
#5 समोआ जो 
रैसलमेनिया को इतना बड़ा शो बनाने में द अंडरटेकर का काफी बड़ा हाथ है। इस समय कंपनी को एक अच्छे हील रैसलर की जरूरत है और समोआ जो जैसे रैसलर का मैच द अंडरटेकर के साथ हो सकता है।
इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को कभी भी रिंग के अंदर फेस नहीं किया है। ब्रॉक लैसनर के साथ चली इनकी फिउड WWE के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई।
अगर अंडरटेकर अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं तब वो समोआ जो के साथ फिउड में जुड़कर एक बढ़िया मैच दे सकते हैं।
1 / 5
NEXT
Published 10 Apr 2018, 12:10 IST