क्या आपका पसंदीदा सुपरस्टार WWE में बने रहने के योग्य है? शायद रैसलिंग फैंस के लिए यह सवाल बड़ा बेहूदा होगा क्योंकि आमतैर पर फैंस जिन्हें अपना पसंदीदा मानते हैं वो उनके लिए हमेशा वर्थ टू वॉच होता है। हालांकि अपने पसंदीदा सुपरस्टार के लिए रूटिंग करने से बेहतर कुछ नही हो सकता है लेकिन इनमें कुछ सुपरस्टार्स को ही WWE में बड़ा मुकाम हासिल होता है। जाहिर तौर से यह एक परफेक्ट लिस्ट नही है और इस लिस्ट को जो अब तक देखा गया है उसी के आधार पर बनाया गया है। आइए आपको दिखाते हैं उन 5 सुपरस्टार्स की लिस्ट जो 2018 में आधार जमाए रखने के योग्य नही हैं। #5) डीन एम्ब्रोज इस बात में कोई सीक्रेट नही है कि द शील्ड मेंबर्स में सबसे कम सक्सेसफुल डीन एम्ब्रोज ही हुए हैं और हालांकि उनके पास WWE टाइटल रन और कुछ मेमोरेबल फ्यूड्स रहे हैं लेकिन उन्हें अन्य शील्ड मेंबर्स जितना टाइम नही दिया गया है। यह नोटिस किया जाना चाहिए कि शील्ड के रीयूनियन के बाद उन्हें एक बार हार का सामना करना पड़ा है और एम्ब्रोज ने ही रॉ पर टैग टीम टाइटल को द बार के हाथों गंवाने का निर्णय लिया था। अंत में द शील्ड के रीयूनियन के समय चोट के कारण बाहर होना WWE की हेल्प नही करने वाला है और कंपनी उन्हें बड़े चीजों में रखने का रिस्क नही लेना चाहेगी। #4) रुसेव रुसेव डे को कॉमेडी गिमिक के साथ चलते रहने से साफ तौर पर पता चलता है कि WWE यूनिवर्स उनको लेकर ज्यादा सीरियस नही है। रुसेव को उनकी रियल लाइफ वाइफ लाना से भी अलग कर दिया गया था और भले ही ये दोनों पीछे से टीम बैक अप डेट पर मिलते थे लेकिन ऐसा लगता है कि WWE इस समय चीजें जिस तरह से हैं उससे खुश हैं। रुसेव डे जैसी स्टोरीलाइन को देखते हुए उन्हें कोई तगड़ा गिमिक मिलने की संभावना बेहद कम है। #3) फिन बैलर फिन बैलर के साथ समस्या यह है कि भले ही वो WWE यूनिवर्स के साथ कितने भी पॉपुलर हैं खास तौर से NXT में अपने रन के बाद से और फैक्ट यह है कि पूरे कंपनी में उनका इंट्रेंस सबसे ज्यादा इंटरएक्टिव है। वो भी उनमें से ही हैं जिन्हें WWE बढ़िया स्टोरीलाइन देने में असफल रही है। शुरूआत में उन्होंने फिन के साथ चांस लिया था और उन्हें समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैंपियन भी बनाया था लेकिन कंधे की चोट के कारण 6 महीने बाहर होने के बाद WWE उनके लिए कुछ बढ़िया करने में असफल रही है। यहां तक कि रॉ में फिन बैलर की स्थिति काफी खराब हो गई है और यह कहा जा सकता है कि स्मैकडाउन पर वो बढ़िया पोजीशन में थे। #2) बैरन कॉर्बिन हालांकि ऐसे बहुत से अफवाहें चल रही हैं कि आखिर क्यों बैरन कॉर्बिन ने खुद को WWE के साथ डगहाउस में रखा है साथ ही इसमें बैकस्टेज पर डॉक्टर के साथ भिड़ंत भी शामिल है और जॉन सीना के साथ भी एक इन्सिडेंट की वजह से वो लिस्ट में नही हैं। वो लिस्ट पर क्यों है इसका जवाब यह है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने पर्सनालिटी गंवा दी है या फिर बैकस्टेज ऑफिशियल्स का भरोसा। ऐसा लगता है कि उन्हें पता है कि अन्य सुपरस्टार्स को कैसे पागल बनाया जाता है और अफवाहों की मानें तो उनका जॉन सीना के साथ भी बैकस्टेज इंसिडेन्ट हो चुका है। अंत में कुछ पॉजिटिव नही है और कॉर्बिन का यह ट्रेंड 2018 में भी जारी रह सकता है। #1) शिंस्के नाकामुरा आखिर क्यों नाकामुरा जैसा टैलेंटेड और WWE यूनिवर्स का प्रसिद्ध रैसलर इस लिस्ट में हो सकता है? नाकामुरा के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो प्रोमो कटिंग में अच्छे नही हैं। यह बात श्योर है कि यदि उन्हें सही व्यक्ति के साथ काम करने का मौका मिले तो वो कुछ हद तक सही कर सकते हैं लेकिन जब वो अकेले होते हैं तो उनसे इसकी उम्मीद काफी कम ही रहती है। नाकामुरा यदि अपनी प्रोमो स्किल्स को सुधारकर दर्शकों के साथ बढ़िया से कनेक्ट नही हो पाते हैं तो उनके लिए WWE में बने रहना बेहद कठिन हो जाएगा। लेखक-ब्रायन थार्न्सबर्ग, अनुवादक-नीरज पाण्डेय