रुसेव डे को कॉमेडी गिमिक के साथ चलते रहने से साफ तौर पर पता चलता है कि WWE यूनिवर्स उनको लेकर ज्यादा सीरियस नही है। रुसेव को उनकी रियल लाइफ वाइफ लाना से भी अलग कर दिया गया था और भले ही ये दोनों पीछे से टीम बैक अप डेट पर मिलते थे लेकिन ऐसा लगता है कि WWE इस समय चीजें जिस तरह से हैं उससे खुश हैं। रुसेव डे जैसी स्टोरीलाइन को देखते हुए उन्हें कोई तगड़ा गिमिक मिलने की संभावना बेहद कम है।
Edited by Staff Editor