Ad

हालांकि ऐसे बहुत से अफवाहें चल रही हैं कि आखिर क्यों बैरन कॉर्बिन ने खुद को WWE के साथ डगहाउस में रखा है साथ ही इसमें बैकस्टेज पर डॉक्टर के साथ भिड़ंत भी शामिल है और जॉन सीना के साथ भी एक इन्सिडेंट की वजह से वो लिस्ट में नही हैं। वो लिस्ट पर क्यों है इसका जवाब यह है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने पर्सनालिटी गंवा दी है या फिर बैकस्टेज ऑफिशियल्स का भरोसा। ऐसा लगता है कि उन्हें पता है कि अन्य सुपरस्टार्स को कैसे पागल बनाया जाता है और अफवाहों की मानें तो उनका जॉन सीना के साथ भी बैकस्टेज इंसिडेन्ट हो चुका है। अंत में कुछ पॉजिटिव नही है और कॉर्बिन का यह ट्रेंड 2018 में भी जारी रह सकता है।
Edited by Staff Editor