ट्रिपल एच WWE की हिस्ट्री में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। इनके साथ के लोगों ने अपने आप को इस बिजनेस से अलग कर लिया, लेकिन ट्रिपल एच पीछे नहीं हटे।
इसके पीछे का कारण यह नहीं है कि उन्होंने स्टेफनी के मैकमैहन के साथ शादी कर ली, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं, बल्कि वो WWE में शुरुआत से ही कंपनी के सबसे वफादार रहे है और उन्होंने इस बात को हर बार साबित भी किया है।
ट्रिपल एच अब एक बिजनेसमैन है, लेकिन अभी भी उनके ज़्यादातर दोस्त प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में से ही हैं। ट्रिपल एच इस बिजनेस के सबसे बड़े विलन थे, और वो अपने दोस्तों के लिए हमेशा खड़े भी रहते थे। हालांकि उनके सबसे अच्छे दोस्त वही हैं, जिनके साथ यह ज़्यादातर एक्शन में नज़र आते थे।
आइये नज़र डालते उन 5 सुपरस्टार्स पर, जोकि असल जिंदगी में भी ट्रिपल एच के अच्छे दोस्त है:
Published 04 Aug 2016, 14:23 IST