5 सुपरस्टार्स जो WWE के बाहर भी ट्रिपल एच के अच्छे दोस्त हैं

ट्रिपल एच WWE की हिस्ट्री में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। इनके साथ के लोगों ने अपने आप को इस बिजनेस से अलग कर लिया, लेकिन ट्रिपल एच पीछे नहीं हटे। इसके पीछे का कारण यह नहीं है कि उन्होंने स्टेफनी के मैकमैहन के साथ शादी कर ली, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं, बल्कि वो WWE में शुरुआत से ही कंपनी के सबसे वफादार रहे है और उन्होंने इस बात को हर बार साबित भी किया है। ट्रिपल एच अब एक बिजनेसमैन है, लेकिन अभी भी उनके ज़्यादातर दोस्त प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में से ही हैं। ट्रिपल एच इस बिजनेस के सबसे बड़े विलन थे, और वो अपने दोस्तों के लिए हमेशा खड़े भी रहते थे। हालांकि उनके सबसे अच्छे दोस्त वही हैं, जिनके साथ यह ज़्यादातर एक्शन में नज़र आते थे। आइये नज़र डालते उन 5 सुपरस्टार्स पर, जोकि असल जिंदगी में भी ट्रिपल एच के अच्छे दोस्त है: 5- विंस मैकमैहन triple-h-vince-1470039568-800 स्टेफनी मैकमैहन से शादी करने से पहले ही विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच को हमेशा ही आगे की तरफ पुश किया करते थे। फिर चाहे वो DX हो, या फिर इवोलुशन, ट्रिपल एच को हर बार दूसरे सुपरस्टार के ऊपर तर्जी मिलती थी। स्टेफनी से शादी के बाद ट्रिपल एच का कद और बड़ गया और उन्हें WWE का चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर बना दिया गया। NXT की सफलता और क्रूजवेट डिविजन का WWE में वापस आना, सब ट्रिपल एच की ही देन है। ट्रिपल एच WWE के लिए काफी कुछ कर रहे है और वो आगे भी यह करते रहेंगे। एक बड़ा कारण कि विंस मैकमैहन को ट्रिपल एच के ऊपर इतना भरोसा है और उन्हें इतनी सारी ज़िम्मेदारी दी हुई है कि दोनों की आपसी दोस्ती। यह दोनों एक दूसरे की काफी इज्ज़त करते है और एक दूसरे के काम का सम्मान भी करते हैं। विंस सिर्फ ट्रिपल एच के ससुर या फिर बॉस नहीं है, बल्कि उनके अच्छे दोस्त भी है। 4- रिक फ्लेयर ric-flair-and-triple-h-1470039505-800 रॉ में इवोलुशन के समय ट्रिपल एच के मेंटर के लावा रिक फ्लेयर और द गेम हमेशा से ही अच्छे दोस्त भी रहे है। इन दोनों ने कभी भी रिंग में अपनी दुश्मनी को अपनी असल जिंदगी की दोस्ती के बीच नहीं आने दिया। रिक फ्लेयर ने हमेशा ही ट्रिपल एच की मदद की और यहाँ तक कि द गेम और स्टेफनी की शादी के पीछे भी नेचर बॉय हो थे। हाल के दिनों में ट्रिपल एच NXT के टाइम से शार्लेट के मेंटर है। 3- स्कॉट हॉल triple-h-scott-hall-1470039451-800 ट्रिपल एच की दोस्ती स्कॉट हॉल से WWF के दिनों से है, जब हॉल द क्लिक का हिस्सा थे। जब से ही यह दोनों अच्छे दोस्त है और WCW और WWF का अलग होना भी इनकी दोस्ती नहीं तोड़ पाया। हालांकि कैमरा के सामने की कहानी एकदम अलग थी। जब स्कॉट हॉल अपनी ड्रग की लत से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे थे, तब WWE ने ट्रिपल एच को उनसे दूर रहने के लिए कहा। इस चीज से उन्हें काफी दुख हुआ होगा, लेकिन हॉल यह बात जानते थे कि उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग से दूर रहना चाहिए और खुद को इस प्रोबलम को दूर करना चाहिए, ताकि उनकी दोस्ती खराब ना हो। उस समय में उन दोनों की कोई खास बातचीत नहीं हुई, लेकिन हॉल के ठीक होने के बाद यह कई बार साथ नज़र आ चुके हैं और इनकी दोस्ती पहले की ही तरह नज़र आती हैं। 2- केविन नैश triple-h-nash-1470039006-800 द क्लिक के एक और सदस्य, केविन नैश। नैश, ट्रिपल एच के काफी पुराने दोस्त है। जब ट्रिपल एच WWF में पहली बार आए थे, तब केविन नैश उन्हें अपनी टीम में लेना नहीं चाहते थे, लेकिन शॉन माइकल के कहने पर ट्रिपल एच को टीम में शामिल कर लिया गया। द क्लिक काफी अच्छा कर रही थी, लेकिन सिर्फ नैश और ट्रिपल एच ही इस ग्रुप की सफलता और उसके भविष्य के बारे में सोच रहे थे। उन दोनों का दिमाग बिजनेस में तेज़ चलता था, इसलिए वो उसी तरह क्लिक को भी आगे बढ़ाना चाहते थे। हालांकि बाद में नैश WCW में न्यू वर्ल्ड ऑर्डर का हिस्सा बन गए, लेकिन उनकी दोस्ती बरकरार रही। WWE में उनकी ऑन स्क्रीन दुश्मनी के बावजूद यह दोनों असल में अच्छे दोस्त बने हुए है। 1- शॉन माइकल

youtube-cover

ट्रिपल एच के सबसे अच्छे दोस्त के बारे में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जो ना जनता हो। द गेम के सबसे अच्छे दोस्त है द हार्टब्रेक किड शॉन माइकल और इनकी दोस्ती की शुरुआत WWF में इनके करियर के शुरुआत के दौरान ही हुई थी। जब स्कॉट हॉल और केविन नैश ने WCW में जाकर न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बनाया, तब ट्रिपल एच और शॉन माइकल ने WWF में रहकर DX की शुरुआत की। इतने सालों में यह दोनों कई बार आमने सामने आए और इनकी ऑन स्क्रीन दुश्मनी से WWE को काफी फायदा भी हुआ, लेकिन इस बीच इनकी दोस्ती में कोई भी फर्क नहीं आया और यह हमेशा साथ रहे है। यह दोनों टैग टीम चैम्पियंस भी रहे है। 2011 में जब ट्रिपल एच को शॉन माइकल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए कहा गया, तो उनकी स्पीच सुनकर ही हर कोई इनकी दोस्ती का अंदाज़ा लगा सकता है। लेखक- टीना कविराज, अनुवादक- मयंक मेहता