MVP ने 2005 में WWE के साथ डील साइन की थी
फिलहाल MVP WWE में रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं और बॉबी लैश्ले के मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। आपको याद दिला दें कि 2005 में WWE में आने से पहले MVP डकैती और अपहरण मामले का दोषी पाए जाने के कारण 9 साल की जेल काट चुके थे।
वो कई बार कह चुके हैं कि, "विंस ने मेरे संदेहपूर्ण अतीत के कारण भी मुझे WWE में काम करने का अवसर प्रदान किया था।"
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में रोमन रेंस की बुरी हालत कर सकते हैं
रिक फ्लेयर
The Broken Skull Sessions पॉडकास्ट पर पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने बताया था कि किस तरह विंस ने एक बार उनकी वित्तीय सहायता की थी।
उन्होंने कहा, "मैंने एक समय विंस की मदद की थी और जब मुझे पैसे की जरूरत थी तो उन्होंने मुझे 8 लाख डॉलर्स दिए थे और मुझसे कहा था कि तुम दिवालियापन घोषित कर दो। मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया तो मैं खुद से कभी नजरें नहीं मिला पाऊंगा।"