3- ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रेसलमेनिया 36 में इन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। पिछले साल इन्होंने एक्सप्रेस स्पोर्ट को इंटरव्यू दिया था। स्ट्रोमैन ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि न केवल वह अंडरटेकर के साथ रिंग में उतरना चाहते थे, बल्कि वह उन्हें रिटायर भी करना चाहते थे।
2- WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर
WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच बुक किया गया था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी और पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। मैकइंटायर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रेसलमेनिया 26 में उनके और अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन बाद में इस प्लान को बदल दिया गया था।
1- स्टिंग
![स्टिंग](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/06/4b071-15934063000074-800.jpg 1920w)
स्टिंग ने अपने रेसलिंग करियर में कई इंडिपेंडेंट रेसलिंग कंपनी में काम किया था और इस समय यह अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से दूर है। 2014 में इन्होंने WWE वापसी की थी। इसके बाद इनका मैच ट्रिपल एच और द आर्किटेक्ट के साथ बुक किया गया था। अपने एक इंटरव्यू में स्टिंग ने खुलासा किया था कि वह विंस की कंपनी ने इसलिए आए ताकि उनका मैच अंडरटेकर साथ बुक किया जा सके लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।