#4 केविन ओवंस
केविन WWE चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच का हिस्सा थे और कई बार सुपरस्टार्स शो में दोबारा शामिल नहीं होते। द बार, सैमी जेन और सैथ रॉलिंस की डुप्लीकेट अपियरेन्स को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि केविन को भी इस तरह से मैच में शामिल किया जाना चाहिए था। पिछले कुछ हफ्ते से ओवंस स्मैकडाउन लाइव और कुछ बड़े पीपीवी मैचों के हिस्सा रहे हैं। इसे देखते हुए ऐसा लगता है जैसे वह रैसलमेनिया में स्टाइल्स भिड़ते हुए दिख सकते हैं ।
Edited by Staff Editor