WWE के 5 चोटिल सुपरस्टार्स और उनकी वापसी का संभावित समय

Image result for sami zayn sportskeeda

एक रैसलर के लिए प्रोफशनल रैसलिंग करना कोई आसान बात नहीं है। रैसलर्स को रैसलिंग करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें रैसलिंग करने के लिए पूरे साल दुनिया भर में चक्कर लगाना होता है और यह काफी थका देना वाला काम होता है। अगर बात करें WWE रैसलर्स की तो उन्हें हफ्ते दर हफ्ते शो में शामिल होना पड़ता है। इसके अलावा साल में होने वाले कई पे-पर-व्यू इवेंट का भी हिस्सा बनना पड़ता है। अब आप समझ ही गए होंगे कि एक प्रोफेशनल रैसलर होना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। लगातार रैसलिंग करते-करते रैसलर्स को चोट का भी सामना करना पड़ता है। कभी-कभी ये चोट रैसलर्स के करियर को भी खत्म कर देती है तो कई रैसलर्स इन चोट से बचकर वापसी कर जाते हैं। इसी कड़ी में आज हम WWE के उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो वर्तमान में चोटिल है। इसके अलावा हम उनकी संभावित वापसी के समय पर भी नज़र डालेंगे।

सैमी जेन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सैमी जेन का। वर्तमान में रोस्टर में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक सैमी जेन के बारे में पिछले हफ्ते रॉ के बाद ये अफवाह चल रही है कि वह चोटिल है और बावजूद इसके लगातार काम कर रहे हैं। मनी इन द बैंक पीपीवी पर बॉबी लैश्ले के खिलाफ एकतरफा मुकाबला हारने की एक वजह सैमी जेन की चोट बताई जा रही है। सैमी जेन की चोट के बारे में सबसे पहले PWInsider ने जानकारी दी। सैमी को घुटने और कंधे में चोट लगी है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा उनकी वापसी के बारे में भी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

समीर सिंह

Samir Singh has stayed highly optimistic throughout his injury hiatus

इस लिस्ट में शामिल समीर सिंह बाकी सुपरस्टार्स की तरह फुट-टाइमर रैसलर्स नहीं है लेकिन वह अपने भाई सुनील सिंह के साथ सिंह ब्रदर्स के रूप में जिंदर महल के साथ लगातार नज़र आते हैं। हालांकि इस साल की शुरूआत में एक सैगमेंट के दौरान समीर सिंह चोटिल हो गए। समीर सिंह घुटने की चोट के कारण रिंग एक्शन से दूर है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि अगस्त और सितंबर 2018 के बीच में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

एलिसा फॉक्स

F

इसे एलिसा फॉक्स का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि उन्हें ऐसे समय पर चोट लगी जिसका उन्हें हमेशा मलाल रहेगा। जनवरी 2018 में हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले के लिए हो रही रिहर्सल के दौरान एलिसा को चोट लग गई जिसके कारण वह पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने से चूक गईं। एलिसा को थाईबोन इंजरी हुई थी। हालांकि इस महीने की शुरूआत में उन्हें रॉ के दौरान बैकस्टेज देखा गया था जो ये संकेत हो सकता है कि वह जल्द ही वापसी के लिए तैयार हैं।

जेसन जॉर्डन

Image result for jason jordan sportskeeda

WWE सुपरस्टार जेसन जॉर्डन इस साल जनवरी और फरवरी के बीच चोटिल हुए। इस दौरान उन्हें कंपनी में पुश मिलने ही वाला था लेकिन चोटिल होने के कारण ना तो उन्हें पुश मिला और ना ही रैसलमेनिया पीपीवी का हिस्सा बनने का मौका मिला। जेसन को गर्दन की चोट के कारण रिंग एक्शन से दूर होना पड़ा। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वह वापसी करने के लिए तैयार हैं। जेसन ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

डीन एम्ब्रोज़

Image result for dean ambrose sportskeeda

पिछले साल समरस्लैम पर सैथ रॉलिंस के मिलकर डीन एम्ब्रोज़ ने टीग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स रोमन रेंस के साथ मिलकर एक बार फिर शील्ड ब्रदर्स के रुप में नज़र आए थे। लेकिन दुर्भाग्य से दिसंबर 2017 के आखिर में डीन एम्ब्रोज़ को कोहनी की चोट के कारण रिंग एक्शन से बाहर होना पड़ा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि डीन सितंबर 2018 के आस पास रिंग में संभावित वापसी कर सकते हैं। लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: अंकित कुमार