रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होनें में अब बस कुछ समय ही बाकी है, ऐसे में इस ग्रैंड स्टेज पर होनें वाले मैचो के अलावा सुपरस्टार के कैरक्टर पर बात करना लाजमी है। जैसा की हम जानते है कि प्रोफशनल रैसलिंग में कई ऐसी चौंकाने वाली चीजे होती है जो फैंस को काफी पंसद आती है। हमनें पिछले कई सालों में देखा कि जिस तरह की चीजें रैसलमेनिया पर होती नज़र आई है। खैर हम पिछली बातों को याद न करके इस साल होने वाले रैसलमेनिया 33 की बात करेंगे, जहां पर WWE के पास इस शो को बड़ा बनाने का मौका है। रैसलमेनिया के इस सीजन पर होने वाले लगभग सभी मैच सेट है और हमें लगता है यह सारे मैच फैंस को अपनी ओर आकर्षित जरुर करेंगे। रैसलमेनिया 33 पर उन सुपरस्टार के बारें में बात करेंगे जो संभवत एक हील यानी विलन के रुप में नज़र आ सकते है।
ऑस्टिन एरीज
यह थोड़ा सा अजीब लग सकता है लेकिन लगता है हमें इसका सामना करना पड़ सकता है। शायद एरीज क्रूज़वीरेट चैंपियनशिप में नेविल के खिलाफ एक हील के रुप में नज़र आ सकते है। हमें लगता है कि फैंस को एक झटका देनें के लिए और एरीज को आगे बढ़ाने के लिए इससे अच्छी जगह नही हो सकती है। रिंग में एरीज काफी शानदार है और हमें लगता है एक हील के रुप में वह और शानदार लग सकते है। असुका असुका NXT मे अभी तक काफी सफल रही है, जिससे आप उनका लगातार समर्थन करते आए है। वह क्राउड में सबसे अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त करती है।हालांकि वह रिंग में काफी भावुक होती है और एक बेबीफेस के रुप में नज़र आती है। हमें लगता है कि आखिर क्यों न असुका की मैच के 24 घंटे बाद स्मैकडाउन टाइटल मैच में एक सरप्राइज एंट्री कराई जाए। हमें लगता है कि असुका के लिए विमेंस डिवीजन में टॉप पर आने के लिए रैसलमेनिया सबसे अच्छा मौका है और उम्मीद है कि यहां पर वह एक हील के रुप नज़र आ सकती है। रैंडी ऑर्टन शायद कोई भी नहीं जानता है कि आखिर वायट फैमली में क्या चल रहा है। एक पल को ऐसा लगता है कि ऑर्टन हील के रुप में है लेकिन दूसरे ही पल ऐसा नज़र आता है जैसे कि वायट एक हील हो। हमें लगता है यह थोड़ा मुश्किल होगा कि ऑर्टन एक हील के रुप में खु़द को साबित करें, लेकिन यह शायद फैंस को पंसद आएगा। हमें लगता है कि ब्रे वायट के साथ होनें वाले मैच में ऑर्टन एक हील के रुप में हो सकते है। साशा बैंक धीरे-धीरे ही सही लेकिन साशा बैंक एक हील के रुप में आगे बढ़ रही है। हमें लगता है बैली को रॉ विमेंस चैंपियन बनाए रखने के लिए और उन्हें जिताने के लिए साशा एक हील के रुप में बदल सकती है। हमें लगता है कि यह मेनिया पर थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन इसको देखते हुए वह समरस्लैम तक एक हील के रुप में लीड कर सकती है। रोमन रेंस रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस को एक हील के रुप में बदलने की जरुरत है। अंडरटेकर के साथ रोमन रेंस के साथ रैसलमेनिया पर होने वाले मैच में अंडरटेकर की जीत जरुरी है। इसको देखते हुए रोमन को एक हील के रुप में बदलने की जरुरुत है। WWE के पास रोमन को हील बनाने का यह अच्छा मौका है लेकिन हमें लगता है कि 12 महीने पहले WWE ने इससे कुछ सीखा नहीं जिसकी हमें उम्मीद थी। रैसलमेनिया पर फैंस अंडरटेकर को जीतते हुए देखना पंसद करेंगे और इसके लिए रोमन का हील बनना जरुरी है और उम्मीद है कि इस रैसलमेनिया पर हील के रुप में आकर सबको हैरान करेंगे।