#2 रायबैक
NXT में स्किप शेफील्ड के नाम से मशहूर इस रेसलर से सभी को उम्मीदें थी। सभी को लगता था की यह WWE का एक बड़ा रेसलर बनेगा। लेकिन रायबैक के डेब्यू करते ही सब गोल्डबर्ग- गोल्डबर्ग चिल्लाने लगे। रायबैक को मुख्य इवेंट में भी शामिल किया गया, लेकिन शुक्र है कि वें कभी जीते नहीं। इसके अलावा, उन्होंने सीएम पंक की पसलियों को भी तोड़ा। इन सभी घटनाओं के बाद बिज़नस ने उन्हें मुख्य मैचों से हटा कर माध्यम मैचों में खेलने के लिए कहा।
Edited by Staff Editor