WWE में कई रैसलर्स को काफी अच्छा पुश मिला है क्योंकि या तो वो किरदार के लिए ठीक थे या फिर उनमें वो प्रतिभा थी जिसकी उम्मीद मैनेजमेंट ने उनसे लगाई थी। इसकी वजह से कई रैसलर्स बड़े सुपरस्टार्स बन गए, उदाहरण के लिए - हल्क होगन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन या रॉक। इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि इन्हें सही समय पर वो पुश मिला जिसकी इन्हें ज़रूरत थी। वहीं दूसरी तरफ कोडी रोड्स सरीखे रैसलर्स भी रहे जिन्होंने अपने लेगेसी वाले दिनों से लेकर स्टारडस्ट वाले समय तक अपने काम से ये साबित किया कि वो काफी वर्सेटाइल हैं। जब इतनी प्रतिभा के बावजूद उन्हें वो मौका नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी तो उन्होंने कम्पनी को अलविदा कह दिया और आज वो अच्छा काम कर रहे हैं। आज हम बात करेंगे उन 5 रैसलर्स की जो खराब बुकिंग्स की वजह से परेशान हैं:
#1 शिंस्के नाकामुरा
NXT के दिनों से ही फैंस के प्रिय रहे नाकामुरा ने रैसलमेनिया 34 पर जिस तरह से अपना मैच हारा, और उसके बाद उनका लो ब्लो उनके लिए काफी हानिकारक साबित हुआ है। उसकी एक प्रमुख वजह है - उनका गलत समय पर हील बनना और जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल तथा बैकलैश पर उनको मिला ड्रा। इन सबके बावजूद उनका परफॉर्मेंस कभी उच्च स्तर पर नहीं पहुंचा जिसकी वजह से उन्हें वो सम्मान नहीं मिल रहा जिसके वो हकदार हैं।
#2 सैमी जेन
6 मार्च को स्मैकडाउन पर मिली जीत के बाद से जेन को सिर्फ हार मिली है। पिछले साल हैल इन ए सैल पर हुआ हील टर्न उनके किरदार को बेहतर करने के लिए हुआ था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका किरदार शिथिल हो चला है। इस समय भी उनकी फिउड सिर्फ बॉबी लैश्ले को ऊपर उठाने के लिए कराई जा रही है। वैसे कैविन ओवंस और उनके बीच वाली फिउड में दम है, पर इस समय यह रुका हुआ है।
#3 ब्रे वायट
2017 में एलिमिनेशन चैम्बर में WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद रैसलमेनिया में उसे महज 10 मिनट में हार जाने की वजह से आपके किरदार में कितना बड़ा बदलाव आ जाता है, ये ब्रे से अच्छा कोई नहीं समझ सकता। एक समय अपने सुपरनैचुरल पॉवर्स के किरदार का मुजायरा करने वाले ब्रे ने 19 मार्च वाले रॉ पर मैट हार्डी के साथ लड़ाई लड़ी थी जिसको माइकल कोल की कमेंट्री ने खराब कर दिया था। उसके बाद से कम्पनी ने उन्हें सोलो परफॉर्म करने नहीं दिया और वो मैट के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं।
#4 डॉल्फ ज़िगलर
जब जनवरी 2018 में रॉयल रंबल पर डॉल्फ ने वापसी की थी तो ये बात लग रही थी कि उन्हें बड़ा पुश मिलेगा, लेकिन उल्टा वो तो महज 2 मिनट में ही एलिमिनेट कर दिए गए। उसके बाद उन्हें कोई सही दिशा नहीं मिली और फिर उन्हें रॉ पर ड्राफ्ट करते ही ड्रू मैकइंटायर के साथ एक टैग टीम का हिस्सा बना दिया गया। इसका सीधा अर्थ ये है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई दिशा नहीं है, लेकिन हम सब जानते हैं कि एक हील के तौर पर वो कमाल कर सकते हैं। अब एक इतने अच्छे स्टार को आप भला आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का हिस्सा नहीं बनाएंगे।
#5 बॉबी लैश्ले
एक भूतपूर्व इम्पैक्ट रैसलिंग चैंपियन को आप एक किड-फ़्रेंडली रैसलर की तरह दर्शाएंगे तो किसे अच्छा लगेगा? रैने यंग के साथ हुए इंटरव्यू में लैश्ले ने अपने बचपन के बारे में बात की। लेकिन जब आप ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड करने के योग्य हों, तो ऐसी बुकिंग अच्छी बात नहीं है। लेखक: डैन बैच अनुवादक: अमित शुक्ला