#3 ब्रे वायट
2017 में एलिमिनेशन चैम्बर में WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद रैसलमेनिया में उसे महज 10 मिनट में हार जाने की वजह से आपके किरदार में कितना बड़ा बदलाव आ जाता है, ये ब्रे से अच्छा कोई नहीं समझ सकता। एक समय अपने सुपरनैचुरल पॉवर्स के किरदार का मुजायरा करने वाले ब्रे ने 19 मार्च वाले रॉ पर मैट हार्डी के साथ लड़ाई लड़ी थी जिसको माइकल कोल की कमेंट्री ने खराब कर दिया था। उसके बाद से कम्पनी ने उन्हें सोलो परफॉर्म करने नहीं दिया और वो मैट के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor