इस सप्ताह हुए सुपरस्टार शेक-अप में हमने ये देखा कि एक तरफ जहां सैमी जेन और कैविन ओवंस रॉ का हिस्सा बने तो वहीं डॉल्फ ज़िगलर रॉ में शामिल हुए। समोआ जो और मिज़ स्मैकडाउन का हिस्सा बनें।
कुछ NXT रैसलर्स को भी मौका मिला, जैसे कि ड्रू मैकइंटायर, एंबर मून और एंड्राडे 'सिएन' अल्मास सरीखे रैसलर्स भी मेन रोस्टर का हिस्सा बने।
इस बदलाव से कई रैसलर्स का शिथिल पड़ा किरदार बेहतर हो जाएगा, और आज हम उसकी ही बात करेंगे:
#5 बिग कैस
1 / 5
NEXT
Published 20 Apr 2018, 14:04 IST