इस सप्ताह हुए सुपरस्टार शेक-अप में हमने ये देखा कि एक तरफ जहां सैमी जेन और कैविन ओवंस रॉ का हिस्सा बने तो वहीं डॉल्फ ज़िगलर रॉ में शामिल हुए। समोआ जो और मिज़ स्मैकडाउन का हिस्सा बनें। कुछ NXT रैसलर्स को भी मौका मिला, जैसे कि ड्रू मैकइंटायर, एंबर मून और एंड्राडे 'सिएन' अल्मास सरीखे रैसलर्स भी मेन रोस्टर का हिस्सा बने। इस बदलाव से कई रैसलर्स का शिथिल पड़ा किरदार बेहतर हो जाएगा, और आज हम उसकी ही बात करेंगे:
#5 बिग कैस
एन्जो अमोरे के समय पर कैस को काफी मौके मिले, यहां तक कि उन्हें मेन इवेंट के पुश मिले, पर उनकी ACL चोट ने उन्हें 7-8 महीनों के लिए बाहर कर दिया। इस सप्ताह वो आते ही ब्रायन के साथ फिउड में लग गए। उनकी एंट्री पर उन्हें काफी पॉप मिला, और अगर उन्हें इस तरह एक हील ही बनाना है तो उनको मिज़ के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे उनके किरदार को मजबूती मिलेगी और साथ ही उन्हें एक पुश भी, जो कंपनी उन्हें देना चाह रही है। 30 वर्षीय रैसलर के तौर पर उनके पास काफी मौके हैं।
#4 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ असल में एक पूरा रैसलिंग पैकेज हैं। उनमें ना सिर्फ रिंग में परफॉर्म करने बल्कि माइक पर बोलने की भी अद्भुत क्षमता है। उन्हें मौके नहीं मिले, वरना इस भूतपूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को टाइटल जीतने के अगले ही दिन उसे छोड़ना नहीं पड़ता। रॉ पर उनकी वापसी ड्रू मैकइंटायर के साथ हुई है और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों एक साथ एक जबरदस्त टीम बना सकते हैं।
#3 बॉबी रूड
बॉबी NXT पर एक हील थे, पर स्मैकडाउन पर वो एक बेबीफेस बन गए। उनके मेन रोस्टर फिउड्स उतने दमदार नहीं रहे। उनकी यूनाइटेड स्टेटस टाइटल रेन महज़ 54 दिन चली। रॉ पर वो एक अच्छी फिउड पाकर खुद को एक मेन इवेंटर साबित कर सकते हैं। उनके और ट्रिपल एच के बीच एक मैच अच्छा रहेगा और उससे उन्हें वो टॉर्च-पासिंग मोमेंट भी मिल जाएगा।
#2 जैफ़ हार्डी
पिछले साल रैसलमेनिया पर हार्डी बॉयज़ ने एक ज़बरदस्त ओवेशन के साथ WWE में वापसी की थी। उस समय उन्हें काफी ज़बरदस्त पुश मिलने वाला था लेकिन जैफ हार्डी की चोट की वजह से वो पुश रोक दिया गया। अब रॉ पर अपनी वापसी करते ही उन्होंने जिंदर से यूनाइटेड स्टेटस टाइटल जीत लिया और उसके बाद स्मैकडाउन आ गए। उनकी ये रेन कितनी लम्बी चलेगी ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन अगर WWE चाहे तो एजे स्टाइल्स, शिंशुके नाकामुरा, डैनियल ब्रायन तथा रैंडी ऑर्टन सरीखे रैसलर्स के साथ उनके मैच करवाकर किसी भी पे-पर-व्यू को बेहतरीन बना सकती है।
#1 समोआ जो
समोआ जो ने NXT से लेकर रॉ तक अपना धमाल मचाया था। उनके ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ फिउड्स ज़बरदस्त रहे थे। अब चूंकि वो स्मैकडाउन पर आ चुके हैं तो उनके लिए स्टाइल्स को चैलेंज करने का रास्ता खुला है। जो ने रॉ पर यूनिवर्सल टाइटल नहीं जीता, पर वो यहां टाइटल जीत सकते हैं। वैसे भी उन्हें रॉ से भेजकर कंपनी ने सही कदम उठाया है। लेखक: सागनिक मोंगा, अनुवादक: अमित शुक्ला