#1 समोआ जो
Ad
समोआ जो ने NXT से लेकर रॉ तक अपना धमाल मचाया था। उनके ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ फिउड्स ज़बरदस्त रहे थे। अब चूंकि वो स्मैकडाउन पर आ चुके हैं तो उनके लिए स्टाइल्स को चैलेंज करने का रास्ता खुला है। जो ने रॉ पर यूनिवर्सल टाइटल नहीं जीता, पर वो यहां टाइटल जीत सकते हैं। वैसे भी उन्हें रॉ से भेजकर कंपनी ने सही कदम उठाया है। लेखक: सागनिक मोंगा, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor