5 सुपरस्टार्स जो 2016 में WWE छोड़ने के बाद से फायदे में रहे हैं

cody-and-brandi-rhodes-at-bound-for-glory-670x388-1485435605-800

2001 में WCW के अंत के के बाद से, WWE प्रोफेशन रैसलिंग के सब कुछ बन गया, जिसका तर्क आज भी दिया जा सकता हैं। यह निश्चित रूप से इसलिए संभव है क्योंकि विंस मैकमैहन के इस प्रो-रेसलिंग के विशाल साम्राज्य से रैसलर एक अच्छे जीवन के लिए पैसा अर्जित कर सकते हैं। ब्रिटिश रैसलिंग के संपन होने के बाद और जापानी रैसलिंग में लगातार हो रही वृद्धि के बाद यहां पर आज के समय में रैसलरो के पास परफार्म करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं, इसमें अमेरिकन कंपनी जैसे इंपेक्ट रैसलिंग और रिंग ऑफ ऑनर का उल्लेख नहीं किया गया हैं। आप देख सकते है कि रैसलर द यंग बक्स और कैनी ओमेगा के रुप में ऐसे उदाहरण है जिन्हें हम कह सकते है कि वह WWE की छत्रछाया के बिना एक प्रो-रैसलिंग स्टार बनने की तरफ अग्रसर हैं। जो कलाकार टीवी पर नियमित रूप से नहीं दिखाई देते हैं, इंटरनेट उन कलाकारों की बहुत मदद कर रहा हैं और आप उनके एक के बाद मैच देख सकते हैं, जहाँ भी उन्होंने प्रदर्शन किया हैं। इंटरनेट के उदय से पहले इन स्वतंत्र रैसलरो की परफार्मेंस को देखने के लिए अपने स्थानीय क्षेत्र में आने तक के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब आप आज के दिनों में इन रैसलरो को जैसे विल ऑस्प्रे और रिकोषेट को आराम से घर पर ही देख सकते हैं, चाहें वह इंग्लैंड, जापान में या कहीं दुनिया के किसी भी कोनें में क्यों न परफार्म कर रहे हो, आप इनकी परफार्मेंस बहुत आसानी से देख सकते हैं। स्वतंत्र रैसलिंग के उदय के बाद से पिछले कई वर्ष में कई कलाकारों ने विंस मैकमैहन की कंपनी से बाहर जाने का अनुरोध किया हैं। उनका कहना है कि वह WWE से बाहर जाकर अपना नाम और बना सकते हैं और उसके साथ ही और अधिक पैसे भी कमा सकते हैं। आइए बात करते हैं कि उन 5 रैसलरो की जिन्होंने 2016 में WWE छोड़ दी और उसके बाद स्वतंत्र रैसलिंग सर्किट पर उनके अच्छे आसार दिख रहे हैं: #1 कोडी रोड्स WWE सुपरस्टार कोड़ी रोड्स ने सभी को चौंकाते हुए मई 2016 में WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की थी, और उसके बाद उनका इस साल के अगले 6 महीने क्या रहे हैं। 2016 में WWE से रिलीज़ करने होने के बाद कोड़ी रोड्स ने कहा कि वह प्रफोशनल रैसलिंग के अपने इस जुनून को फिर से पाएंगे। यही कारण है कि उनके इसी जुनून के बाद उन्होंने दुनिया भर में स्वतंत्र सर्किट पर काम किया, यहां तक कि बुलेट क्लब के नवीनतम सदस्य के रुप में लीड़ करने के बाद भी वह स्वतंत्र सर्किट पर एक सबसे टैलेंट रैसलरो में से एक बन गए हैं। रोड्स की 'प्रतिभा पर कभी भी सवाल नहीं उठाया गया है, और एक बार फिर हम उनके प्रदर्शन को एक बार फिर लिए देखने के लिए सक्षम हो रहे हैं। केवल वह ही ऐसे रैसलर है जिन्होंने इस पूरे 12 महीने के समय के दौरान रैसलमेनिया पर, रिंग ऑफ ऑनर के फाइनल बैटल, टीएनए ‘बांउड फॉर ग्लोरी’ और NJPW के ‘रैसलिंग किंगडम’ पर परफार्म किया हैं। और इसके साथ ही WWE से रिलीज होनें का उनका यह फैसला रही रहा हैं। #2 बुल डेम्पसे bull-dempsey-1474304495-800-1485435697-800 बुल डेम्पसे कभी भी WWE के मेन रोस्टर के लिए नहीं बनें थे, और अगर ईमानदार से कहा जाए तो वह NXT में अपने समय के दौरान कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सकें हैं। हालांकि, फरवरी 2016 में WWE से विदाई के बाद से बुल ने अमेरिकी स्वतंत्र सर्किट पर अपना नाम बनाना शुरु किया। डेम्पसे ने अपने नाम बुल जेम्स के अनुरुप अपनी कॉमिक गिमिक बुल-फिट को छोड़कर एक अधिक गंभीर व्यक्तित्व वाली गिमिक पर काम करना शुरु किया। NXT में पहला डैब्यू भी उन्होंने बुल डेम्पसे वाले कैरक्टर के रुप में किया था। पिछले सितंबर बुल रिंग ऑफ ऑनर ने एक आश्चर्यजनक रुप में नज़र आए और इसके कुछ हफ्तों बाद उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर चैंपियन एडम कोल का सामना किया। इसके बाद वह निश्चित रुप से स्वतंत्र सर्किट पर संपन दिख रहे हैं। बुल कुछ ऐसे लोगों के लिए एक उदारहण है जिनको WWE से बाहर जाकर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने की जरुरत हैं। #3 डेमियन सैंडो damien_sandow_bio-1463038853-800.png-1485435749-800 यकीनन 2016 की सबसे चौंकाने वाली रिलीज डेमियन सैंडो की थी, लेकिन कमजोर गिमिक और लगातार न दिखने के बाबजूद डेमियन सैंडो सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक रहे हैं। सैंडो की लोकप्रियता के कारण और उनकी बढ़ती डिमांड के बाद वह WCPW और GFW जैसी कई जगहों पर दिखें, हालांकि TNA वह जगह है जहां उन्होंने अपना नया घर पाया। अगस्त 2016 में एरन रेक्स के नाम के तहत उन्होंने अपना डैब्यू किया था, और वह अपने रोस्टर के एक मुख्य आधार बन गया थे, और WWE में अपने करियर के कुछ दिनों के बाद वह सबसे ज्यादा TNA में उपयोग किए गए हैं। हाल ही में एरन रेक्स ने एक तेजतर्रार, टायलर ब्रीज-एस्क गीमिक शुरु की और रॉकस्टार स्पूड के साथ मिलकर टीमअप हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि सैंडो समर्थन और रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ बहुत खुश है, और वह साल 2017 को एक बड़े रुप में सेट कर सकते हैं। #4 अल्बर्टो डेल रियो alberto-del-rio-1473871507-800-1485435800-800 WWE दुबारा ज्वाइन करने के एक साल के अंदर ही अल्बर्टो डेल रियो ने एक बार फिर सितंबर 2016 में फिर से रिलीज कर दिए गए। स्वतंत्र सर्किट पर बिजनेस के लिए अपना पैशन पाने के बाद अल्बर्टो डेल रियो रिंग के बाहर अपनी हरकतों के कारण इस दुनिया में सबसे चर्चित रैसलरो में से एक बन गए हैं। अपनी प्रेमिका पेज, और साथ में कई विवादों के साथ यह WWE चैंपियन चारों तरफ खूब च्रर्चा का विषय बना। हालांकि डेल रियो ने कहा है कि वह कुछ साल के दौरान एक सीमित तारीखों में काम करेंगे। WWE छोड़ने के बाद डेल रियो ने काफी शानदार मैच दिए हैं और कर्ट एंगल के साथ आने वाली उनकी फिउड से यह पता चलता हैं कि वह एक धमाके के साथ अपना करियर खत्म करने की तरफ देख रहे हैं। #5 एडम रोज adam-rose-1461240050-800-1485435887-800 पिछले साल मई के दौरान चारों तरफ विवादो के बादल छाने के बाद एडम रोज को कंपनी से रिलीज कर दिया गया। इससे पहले उन्हें वेलनेस उल्लंघन के तहत पहली बार 60 दिनों के लिए WWE द्वारा निलंबित कर दिया गया था, और उसके बाद घरेलू उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद एडम रोज WWE से अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिए गए थे। आपको बता दें की मई 2016 में एडम रोज़ घरेलू हिंसा के आरोप में जेल चले गए थे, लेकिन बाद में उन से वो सभी आरोप वापिस ले लिए गए थे, और पुलिस की तरफ से उन्हे क्लीनचिट मिल गई थी। हालांकि उनके स्वतंत्र सर्किट में वापस लौटनें पर उनका जीवन और करियर दोनों के ही पटरी पर आने की उम्मीद दिख रही हैं। हालांकि स्वतंत्र सर्किट पर अब वह क्रूगर की गीमिक के रुप में आए हैं। क्रूगर की गीमिक के साथ साल 2017 उनके लिए एक बड़े साल की तरह दिख रहा हैं।