5 सुपरस्टार्स जो 2016 में WWE छोड़ने के बाद से फायदे में रहे हैं

cody-and-brandi-rhodes-at-bound-for-glory-670x388-1485435605-800
#
Ad
3 डेमियन सैंडो damien_sandow_bio-1463038853-800.png-1485435749-800

यकीनन 2016 की सबसे चौंकाने वाली रिलीज डेमियन सैंडो की थी, लेकिन कमजोर गिमिक और लगातार न दिखने के बाबजूद डेमियन सैंडो सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक रहे हैं। सैंडो की लोकप्रियता के कारण और उनकी बढ़ती डिमांड के बाद वह WCPW और GFW जैसी कई जगहों पर दिखें, हालांकि TNA वह जगह है जहां उन्होंने अपना नया घर पाया। अगस्त 2016 में एरन रेक्स के नाम के तहत उन्होंने अपना डैब्यू किया था, और वह अपने रोस्टर के एक मुख्य आधार बन गया थे, और WWE में अपने करियर के कुछ दिनों के बाद वह सबसे ज्यादा TNA में उपयोग किए गए हैं। हाल ही में एरन रेक्स ने एक तेजतर्रार, टायलर ब्रीज-एस्क गीमिक शुरु की और रॉकस्टार स्पूड के साथ मिलकर टीमअप हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि सैंडो समर्थन और रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ बहुत खुश है, और वह साल 2017 को एक बड़े रुप में सेट कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications