पिछले साल मई के दौरान चारों तरफ विवादो के बादल छाने के बाद एडम रोज को कंपनी से रिलीज कर दिया गया। इससे पहले उन्हें वेलनेस उल्लंघन के तहत पहली बार 60 दिनों के लिए WWE द्वारा निलंबित कर दिया गया था, और उसके बाद घरेलू उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद एडम रोज WWE से अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिए गए थे। आपको बता दें की मई 2016 में एडम रोज़ घरेलू हिंसा के आरोप में जेल चले गए थे, लेकिन बाद में उन से वो सभी आरोप वापिस ले लिए गए थे, और पुलिस की तरफ से उन्हे क्लीनचिट मिल गई थी। हालांकि उनके स्वतंत्र सर्किट में वापस लौटनें पर उनका जीवन और करियर दोनों के ही पटरी पर आने की उम्मीद दिख रही हैं। हालांकि स्वतंत्र सर्किट पर अब वह क्रूगर की गीमिक के रुप में आए हैं। क्रूगर की गीमिक के साथ साल 2017 उनके लिए एक बड़े साल की तरह दिख रहा हैं।