शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स काफी टैलेंटेड प्रोफेशनल रैसलर थे। उन्होंने WWE में सन 90 में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उनका टैग टीम डिवीजन में मार्टी जैनेटी के खिलाफ सफर काफी बेहतरीन रहा था। लेकिन कुछ समय बाद वो जैनेटी से अलग हो गए थे। HBK 1998 में इंजरी की वजह से इन-रिंग प्रतियोगिता से दूर हो गए थे, जिसके बाद से ही वो 4 साल नहीं लड़े। उन्होंने 2002 में NWO के मेंबर के रूप में वापसी की थी। लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: मोहिनी
Edited by Staff Editor