WWE के इतिहास में एवोल्यूशन को व्यापक रूप से सबसे अच्छा माना जाता है। ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर अनफॉरगिवन 2002 पर इस फोर्स को ज्वाइन किया, जिसके बाद फ्लेयर ने रोब वैन डैम को एक स्लेजहैमर से मार कर ट्रिपल एच को वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप को वापस रिटेन करने में मदद की। हाल ही में यह अफवाह आई कि ट्रिपल एच रॉ पर एक नए स्टार को स्थिर करने के बाद अपने ग्रुप न्यू एवोल्यूशन में शामिल करने की योजना बना रहे है। इस समय ट्रिपल एच संभवतः फ्लेयर की भूमिका में नज़र आए और मुख्य रुप से बैक स्टेज से उस शख्स को मदद करेंगे। अगर ट्रिपल एक अपने इस ग्रुप में किसी स्टार को शामिल करने के लिए जाते है तो निश्चित है कि वह कोई पूर्व NXT स्टार हो सकता है। एक नज़र डालते है वर्तमान रोस्टर के उन 5 सुपरस्टार पर जो संभवतः ट्रिपल एच के‘न्यू एवोल्यूशन’ के चौथे सदस्य बन सकते है:
रुसेव
इस समय "बल्गेरियाई ब्रुट" के बारे में चर्चा टॉप पर हो रही है, पिछले कुछ समय से यंग स्टार के रुप में रुसेव देखे जा रहे है। 2014 में NXT के मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के बाद रुसेव का प्रर्दशन शानदार रहा है और देखा जाय तो रैसलमेनिया 31 पर जॉन सीना से हारने के अलावा रुसेव पूरे साल अपराजित रहे है। रुसेव अगर इस ग्रुप में शामिल होते है तो यह कंपनी की तरफ से उनके लिए बिग पुश के रुप देखा जाएगा और यह रुसेव के लिए काफी मददगार रहेगा। पीट ड्यूनी केवल 24 साल की उम्र में पीट ड्यूनी, ऑर्टन की जगह फिट होकर ट्रिपल एच के लिए सबसे अच्छे विक्लप के रुप में हो सकते है। पीट ड्यूनी जिन्होंने पिछले हफ्ते NXT पर डेब्यू किया। पिछले महीने यू के चैपियनशिप टूर्नामेंट में पीट ड्यूनी के शानदार प्रर्दशन के बाद ट्रिपल एच ने उनकी प्रंशसा की थी। ड्यूनी के किसी भी कीमत पर उन मैचों को जीतने के लिए उनकी ललक को देखते हुए यह कह सकते है कि वह आने वाले समय में एक परफेक्ट सुपरस्टार हो सकते है। इसके अलावा WWE के पास यू के टूर्नामेंट के स्टार को सुपरस्टार बनाने के लिए अच्छा समय है। ड्यूनी कंपनी में सबसे यंग स्टार के रुप में हो सकते है और WWE में ऑर्टन की तरह अपने सफर को आगे बढ़ा सकते है। बॉबी रुड हम जानते है कि आप सोच रहे होंगे कि 40 साल के बॉबी रुड इसमें कैसे शामिल हो सकते है, जी, हां यह सच है कि वह ट्रिपल एच के साथ इस न्यू एवोल्यूशन ग्रुप में शामिल हो सकते है। हालांकि यह देखना होगा कि क्या ट्रिपल एच NXT के सबसे शानदार सुपरस्टार को किस तरह से यूज करते है। इतना ही नही रुड ने सबसे कम समय में NXT टाइटल जीत लिया था, लेकिन इस समय WWE के बाहर रुडी के कैरक्टर को बनाने की जरुरत है जो कि ट्रिपल एच की प्राथमिकता पर निर्भर करेगा। 40 साल की उम्र के बाद बॉबी अपने करियर को यादगार तरीके से खत्म करना चाहेंगे, जिसको देखते हुए बॉबी रुड ट्रिपल एच के ग्रुप का पार्ट बनना चाहेंगे, और साथ ही ट्रिपल एच उनकी NXT की सफलता को भुनाने के लिए अपने ग्रुप में शामिल कर सकते है। फिन बैलर इस लिस्ट में फिन बैलर की बात न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। फिन बैलर उन स्टार में से एक है जो NXT से आए है और ट्रिपल एच की निगरानी में आगे बढ़ रहे है। लम्बे समय से एक हील के रुप में बैलर WWE के अभी तक के सफर में बेबीफेस के रुप में नज़र आए है। कई लोगों को उम्मीद है कि लम्बे समय से दोस्त ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन कंपनी के द्वारा साइन करने के बाद फिन बुलेट क्लब के पूर्व दोस्तों को फिर से ज्वाइन कर सकते हैं। इससे पहले बैलर जापान में अपना जादू दिखा चुके है। बैलर को इस ग्रुप को ज्वाइन करने का एक सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि ट्रिपल एच, बैलर को कंपनी में स्थिर देखना चाहते है। शार्लेट शार्लेट के लिए बात करना बिल्कुल बनता है, कंपनी में अपने छोटे से कार्यकाल में शार्लेट WWE में टॉप फीमेल रैसलर बन गई हैं। इसके अलावा वह सभी फीमेल रैसलर के ग्रुप में भी सर्वश्रेष्ठ रैसलर है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं की वह रिक फ्लेयर की बेटी है जो अपने समय के सबसे सर्वश्रेष्ठ रैसलर रहे हैं। उम्मीद है कि फ्लेयर नाम को देखते हुए वह ट्रिपल एच के ‘न्यू इवोल्यूशन’ के चौथे सदस्य के रुप में शामिल हो सकती है। शार्लेट के प्रर्दशन और उनकी क्षमता को देखते हुए ट्रिपल उन्हें अपने ग्रुप में शामिल करने के बारें में विचार कर सकते है।