WWE के इतिहास में एवोल्यूशन को व्यापक रूप से सबसे अच्छा माना जाता है। ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर अनफॉरगिवन 2002 पर इस फोर्स को ज्वाइन किया, जिसके बाद फ्लेयर ने रोब वैन डैम को एक स्लेजहैमर से मार कर ट्रिपल एच को वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप को वापस रिटेन करने में मदद की। हाल ही में यह अफवाह आई कि ट्रिपल एच रॉ पर एक नए स्टार को स्थिर करने के बाद अपने ग्रुप न्यू एवोल्यूशन में शामिल करने की योजना बना रहे है। इस समय ट्रिपल एच संभवतः फ्लेयर की भूमिका में नज़र आए और मुख्य रुप से बैक स्टेज से उस शख्स को मदद करेंगे। अगर ट्रिपल एक अपने इस ग्रुप में किसी स्टार को शामिल करने के लिए जाते है तो निश्चित है कि वह कोई पूर्व NXT स्टार हो सकता है। एक नज़र डालते है वर्तमान रोस्टर के उन 5 सुपरस्टार पर जो संभवतः ट्रिपल एच के‘न्यू एवोल्यूशन’ के चौथे सदस्य बन सकते है:
रुसेव