केवल 24 साल की उम्र में पीट ड्यूनी, ऑर्टन की जगह फिट होकर ट्रिपल एच के लिए सबसे अच्छे विक्लप के रुप में हो सकते है। पीट ड्यूनी जिन्होंने पिछले हफ्ते NXT पर डेब्यू किया। पिछले महीने यू के चैपियनशिप टूर्नामेंट में पीट ड्यूनी के शानदार प्रर्दशन के बाद ट्रिपल एच ने उनकी प्रंशसा की थी। ड्यूनी के किसी भी कीमत पर उन मैचों को जीतने के लिए उनकी ललक को देखते हुए यह कह सकते है कि वह आने वाले समय में एक परफेक्ट सुपरस्टार हो सकते है। इसके अलावा WWE के पास यू के टूर्नामेंट के स्टार को सुपरस्टार बनाने के लिए अच्छा समय है। ड्यूनी कंपनी में सबसे यंग स्टार के रुप में हो सकते है और WWE में ऑर्टन की तरह अपने सफर को आगे बढ़ा सकते है।
Edited by Staff Editor