5 सुपरस्टार्स जो कंपनी के अगले फेस बन सकते हैं

roman_reigns_bio-5c14cb3de4bd5254d51975d58576d828-1498212801-800

जॉन सीना पिछले एक दशक से कंपनी का चेहरा रहे हैं। रुथलेस अग्रेशन एरा, पूरा PG एरा और अब न्यू एरा में भी वो अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अब उनके आने वाली मूवीज और टॉक शो के कारण प्रोफेशनल रैसलिंग में उनका असर कम होता जा रहा है। इसलिए हम ऐसा कह सकते हैं कि अब WWE में हवाएं बदल रही हैं। लेकिन सीना की जगह लेने लायक कौन सा WWE सुपरस्टार है? जॉन सीना ने कंपनी की जो विरासत बनाई है उसे आगे बढ़ाने वाला/वाली भी कोई चाहिए। सीना ने खुद हल्क हॉगन और स्टोन कोल्ड की जगह ली है और अब समय आ गया है कि कोई और उनकी जगह ले। ये रहे 5 WWE सुपरस्टार्स जो जॉन सीना की जगह कंपनी के चहरे बन सकते हैं:

Ad

#5 रोमन रेन्स

एक बात साफ तौर से सभी को बता देना चाहता हूँ, रोमन रेन्स को कंपनी के अगले फेस के रूप में ही तैयार किया जा रहा है और वो जॉन सीना की जगह लेने में प्रबल दावेदार हैं। ये आईडिया कारगर साबित हो सकता है। अगर कंपनी WWE यूनिवर्स की बात मान कर रोमन को हील टर्न कर दे और फिर उन्हें वापस बेबीफेस बनाये तो ये कमाल की चाल होगी। हील के साथ वो दर्शकों के पसंदीदा बन जाएंगे और फिर द बिग डॉग की वापसी जोरदार होगी। WWE ये निर्णय लेगी या नहीं ये देखने वाली बात है।

#4 शार्लेट फ्लेयर

wwe-charlotte-flair-236268-1280x0-1498212835-800

क्या अगले बेबीफेस का मर्द होना ज़रूरी है? जिज़ तरह से विमेंस रैसलिंग में बदलाव आया है उसे देखकर हम उम्मीद कर सकते हैं कि कोई महिला रैसलर जॉन सीना की जगह ले ले। लिस्ट के टॉप पर है शार्लेट फ्लेयर। उनकी रैसलिंग काबिलियत, माइक स्किल्स और खासकर उनका नाम काफी बड़ा है। इसके अलावा उन्होंने इतिहास रचते हुए महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल मैच और मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा बनी थी। WWE में महिलाओं का भविष्य उज्ज्वल है और शार्लेट फ्लेयर को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो इस डिवीज़न की अगुवाई करने के लिए सबसे सही उम्मीदवार हैं।

#3 एजे स्टाइल्स

aj-styles-will-defend-the-wwe-championship-against-dean-ambrose-at-wwe-tlc-1498212855-800

एजे स्टाइल्स जो भी करते हैं बहुत अच्छा करते हैं। कईयों को उनके डेब्यू और बुकिंग पर शक था कि कहीं वो अच्छा प्रदर्शन करें या ना करें, दर्शक उन्हें पसंद करेंगे या नहीं, लेकिन आज हमारे सामने नतीजा है। इसके अलावा इस साल रॉयल रम्बल 2017 पर उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच ऑफ द ईयर दिया। तो स्टाइल्स के बारे में "फेस डैट रन्स द प्लेस" ये कहना गलत थोड़ी ही है। वो चाहे रिंग में प्रदर्शन करें या फिर माइक पर काम करें दर्शक हमेशा उनके साथ होंगे। इस समय वो दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर हैं। यहां पर एजे स्टाइल्स को WWE का फेस बनने से केवल एक ही चीज़ रोक सकती है, वो है कि स्टाइल्स काफी समय तक TNA के फेस थे। लेकिन एक तरह से ये भी अच्छी बात है।

#2 सैथ रॉलिन्स

9a7aed360ea2cff6d107c2189ade1922_crop_north-1498212885-800

एक समय पर सैथ रॉलिन्स कंपनी के सबसे बड़े स्टार थे और फिर वो चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें उनका ख़िताब छोड़ना पड़ा। पिछले साल उन्होंने वापसी तो की लेकिन तब तक चीजें वैसी नहीं थी। उसमें काफी बदलाव आ चुका था। लेकिन पिछले रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच के साथ फ्यूड के बाद रॉलिन्स के लिए चीजें धीरे-धीरे बदल रही है। WWE यूनिवर्स उनमें एक सुपरस्टार देख रहा है जो आगे चलकर कंपनी का फेस बन सकता है। सैथ रॉलिन्स के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि रिंग हॉनर में कामयाबी के बावजूद भी उन्हें WWE गाए माना जाता है। इसका दूसरा उदहारण है उन्हें WWE के गेम 2K18 के कवर पर लांच करना।

#1 फिन बैलर

finn-balor-wwe-1498212913-800

WWE में फिन बैलर से ज्यादा प्यारे शायद ही कोई दूसरे रैसलर होंगे। पिछले समरस्लैम के बाद से वो मुख्य इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके मोमेंटम में कोई गिरावट नहीं आई है। वो जो करते हैं दर्शक उसे पसंद करते हैं और रिंग के बाहर भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। कंपनी का अगला बेबीफेस बनने के लिए फिन बैलर में वो सब खिबियाँ हैं और उन्हें अब केवल बड़े ख़िताब जीतने की ज़रूरत है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications