जॉन सीना पिछले एक दशक से कंपनी का चेहरा रहे हैं। रुथलेस अग्रेशन एरा, पूरा PG एरा और अब न्यू एरा में भी वो अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अब उनके आने वाली मूवीज और टॉक शो के कारण प्रोफेशनल रैसलिंग में उनका असर कम होता जा रहा है। इसलिए हम ऐसा कह सकते हैं कि अब WWE में हवाएं बदल रही हैं। लेकिन सीना की जगह लेने लायक कौन सा WWE सुपरस्टार है? जॉन सीना ने कंपनी की जो विरासत बनाई है उसे आगे बढ़ाने वाला/वाली भी कोई चाहिए। सीना ने खुद हल्क हॉगन और स्टोन कोल्ड की जगह ली है और अब समय आ गया है कि कोई और उनकी जगह ले। ये रहे 5 WWE सुपरस्टार्स जो जॉन सीना की जगह कंपनी के चहरे बन सकते हैं:
#5 रोमन रेन्स
1 / 5
NEXT
Published 25 Jun 2017, 08:21 IST