#4 शार्लेट फ्लेयर
Ad
क्या अगले बेबीफेस का मर्द होना ज़रूरी है? जिज़ तरह से विमेंस रैसलिंग में बदलाव आया है उसे देखकर हम उम्मीद कर सकते हैं कि कोई महिला रैसलर जॉन सीना की जगह ले ले। लिस्ट के टॉप पर है शार्लेट फ्लेयर। उनकी रैसलिंग काबिलियत, माइक स्किल्स और खासकर उनका नाम काफी बड़ा है। इसके अलावा उन्होंने इतिहास रचते हुए महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल मैच और मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा बनी थी। WWE में महिलाओं का भविष्य उज्ज्वल है और शार्लेट फ्लेयर को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो इस डिवीज़न की अगुवाई करने के लिए सबसे सही उम्मीदवार हैं।
Edited by Staff Editor