#2 सैथ रॉलिन्स
Ad
एक समय पर सैथ रॉलिन्स कंपनी के सबसे बड़े स्टार थे और फिर वो चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें उनका ख़िताब छोड़ना पड़ा। पिछले साल उन्होंने वापसी तो की लेकिन तब तक चीजें वैसी नहीं थी। उसमें काफी बदलाव आ चुका था। लेकिन पिछले रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच के साथ फ्यूड के बाद रॉलिन्स के लिए चीजें धीरे-धीरे बदल रही है। WWE यूनिवर्स उनमें एक सुपरस्टार देख रहा है जो आगे चलकर कंपनी का फेस बन सकता है। सैथ रॉलिन्स के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि रिंग हॉनर में कामयाबी के बावजूद भी उन्हें WWE गाए माना जाता है। इसका दूसरा उदहारण है उन्हें WWE के गेम 2K18 के कवर पर लांच करना।
Edited by Staff Editor