जब WWE ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट की घोषणा की, तो काफी रैसलिंग फैन्स को डर लग रहा था कि कहीं WWE अपने रॉयल रंबल कॉन्सेप्ट का ज्यादा इस्तेमाल तो नहीं कर रही। लेकिन उन्होंने इस इवेंट में कुछ बड़े मैच डालकर हमें गलत साबित किया।
इस इवेंट का मुख्य आकर्षण 50 मैन रॉयल रंबल मैच होगा। लेकिन इस मैच का आखिरी 50वां एंट्रेंट कौन होगा? आइए नजर डालते हैं इसके कुछ संभावित उम्मीदवारों पर...
#5 डैनियल ब्रायन
WWE के सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन रैसलर होने के बावजूद, डैनियल ब्रायन ने अभी तक रॉयल रंबल मैच नहीं जीता है। 2014 और 2015 में फैन्स चाहते थे कि वह यह मैच जीते लेकिन कंपनी उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
लेकिन इस बार काया पलट सकती है क्योंकि सट्टा बाजार के मुताबिक ब्रायन यह मैच जीतने वाले हैं। WWE ब्रायन की वापसी को मैच के बीच में डालकर ज़ाया नहीं करना चाहेगी। इसलिए हमें लगता है कि डैनियल ब्रायन इस मैच के आखिरी एंट्रेंट होंगे।
#4 डीन एम्ब्रोज़
इस ऐतिहासिक मैच के बिल्ड-अप के दौरान, WWE ने इस मैच के क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल और रे मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स का नाम का खुलासा कर इस मैच का मजा कुछ हद तक किरकिरा किया है।
लेकिन एक ऐसे सुपरस्टार ऐसे हैं जिनकी वापसी पर फैन्स गरज उठेंगे और वह है डीन एम्ब्रोज़। पिछले कुछ समय से चोट की वजह से इन-रिंग से बाहर रहे एम्ब्रोज़ जल्द ही वापस लौटने वाले हैं और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच के आखिरी एंट्रेंट हो सकते हैं।
हालांकि अफवाह आ रही है कि एम्ब्रोज़ इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि WWE फैन्स को चौंकाने में माहिर हैं।
#3 बतिस्ता
WWE में बतिस्ता का दूसरा रन काफी निराशाजनक रहा क्योंकि फैन्स हर उस चीज को नकार रहे थे, जिसमें द एनिमल शामिल हो। लेकिन यह प्रो रैसलिंग के लिए बतिस्ता के जुनून को मिटा नहीं पाई हैं।
बतिस्ता पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह एक आखिरी बार WWE में वापसी करना चाहते हैं। इसलिए, हमें लगता है कि इस मैच का आखिरी स्पॉट देकर कम्पनी रैसलिंग रिंग में बतिस्ता की वापसी का जश्न मना सकती है।
#2 जॉनी गार्गानो
WWE को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट पर एक बड़े NXT लम्हे की जरूरत होगी और इसके लिए जॉनी रैसलिंग से बेहतर और कोई नहीं हो सकता।
गार्गानो फिलहाल रैसलिंग जगत के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस होने के साथ-साथ NXT के अगले ब्रेकआउट स्टार भी हैं। 50 वें एंट्रें के रूप में गार्गानो फैन्स को चौंकाते हुए इस मैच को जीत सकते हैं और यह उनके करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा।
#1 द मिज़
द मिज़ मेन रोस्टर के सबसे बेहतरीन हील है। उन्हें फैन्स को अपने खिलाफ करने की कला में महारत हासिल हैं। WWE पिछले कुछ सालों से रंबल मैचों में बेहतरीन विलन लम्हे दे रही हैं। फैन्स किसी बेबीफेस की जगह पर द मिज़ को इस मैच के 50वें एंट्रेंट के रूप में देखकर 'बू' की बरसात करेंगे।
द मिज़ इस इवेंट पर होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच का हिस्सा है लेकिन WWE उन्हें डबल ड्युटी करने को कह सकती हैं। ऐसा कर वे अपने जानी दुश्मन डैनियल ब्रायन को पीछे से एलिमिनेट कर सकते हैं।
लेखक- एवरड्रेन , अनुवादक - संजय दत्ता