#4 डीन एम्ब्रोज़
इस ऐतिहासिक मैच के बिल्ड-अप के दौरान, WWE ने इस मैच के क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल और रे मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स का नाम का खुलासा कर इस मैच का मजा कुछ हद तक किरकिरा किया है।
लेकिन एक ऐसे सुपरस्टार ऐसे हैं जिनकी वापसी पर फैन्स गरज उठेंगे और वह है डीन एम्ब्रोज़। पिछले कुछ समय से चोट की वजह से इन-रिंग से बाहर रहे एम्ब्रोज़ जल्द ही वापस लौटने वाले हैं और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच के आखिरी एंट्रेंट हो सकते हैं।
हालांकि अफवाह आ रही है कि एम्ब्रोज़ इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि WWE फैन्स को चौंकाने में माहिर हैं।
Edited by Staff Editor