#2 जॉनी गार्गानो
WWE को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट पर एक बड़े NXT लम्हे की जरूरत होगी और इसके लिए जॉनी रैसलिंग से बेहतर और कोई नहीं हो सकता।
गार्गानो फिलहाल रैसलिंग जगत के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस होने के साथ-साथ NXT के अगले ब्रेकआउट स्टार भी हैं। 50 वें एंट्रें के रूप में गार्गानो फैन्स को चौंकाते हुए इस मैच को जीत सकते हैं और यह उनके करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा।
Edited by Staff Editor