#1 द मिज़
द मिज़ मेन रोस्टर के सबसे बेहतरीन हील है। उन्हें फैन्स को अपने खिलाफ करने की कला में महारत हासिल हैं। WWE पिछले कुछ सालों से रंबल मैचों में बेहतरीन विलन लम्हे दे रही हैं। फैन्स किसी बेबीफेस की जगह पर द मिज़ को इस मैच के 50वें एंट्रेंट के रूप में देखकर 'बू' की बरसात करेंगे।
द मिज़ इस इवेंट पर होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच का हिस्सा है लेकिन WWE उन्हें डबल ड्युटी करने को कह सकती हैं। ऐसा कर वे अपने जानी दुश्मन डैनियल ब्रायन को पीछे से एलिमिनेट कर सकते हैं।
लेखक- एवरड्रेन , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor