समरस्लैम में सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ ज़िगलर को हराकर दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम किया। द मिज के बाद सैथ रॉलिंस इस टाइटल की शोभा बढ़ा रहे हैं। सैथ रॉलिंस हफ्ते दर हफ्ते टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर रहे हैं और साथ ही शानदार मुकाबले देते जा रहे हैं। इस साल के शुरूआत में हुए गौंटलेट मुकाबले में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और सीना को पिन किया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर सैथ रॉलिंस टाइटल गंवाते हैं तो वह और बड़ी चीजों की ओर आगे बढ़ेंगे। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं।
डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ ने हाल ही में समरस्लैम के एक पहले हफ्ते द शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिंस के साथ वापसी की। आपको बता दें कि डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल चोट के कारण WWE रिंग से दूर हो गए थे जिसके बाद उन्होंने समरस्लैम के एक हफ्ते WWE रिंग में वापसी की। इस वापसी के दौरान डीन एम्ब्रोज़ का हील अवतार नज़र आया। डीन एम्ब्रोज़ अगर हील के रूप में अपने दोस्त सैथ रॉलिंस पर अटैक करें तो यह काफी शानदार होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स एक बड़ा मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं।
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर जब से डॉल्फ ज़िगलर के साथ टीम अप किए गए हैं उसके बाद से वह रॉ पर पहले के ज्यादा सफलता हासिल कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ड्रू मैकइंटायर को रोस्टर पर आगे बढ़ाने के लिए WWE को चाहिए कि वह उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबले में शामिल करे।
इलायस
अगर WWE यूनिवर्स किसी सुपरस्टार्स को टाइटल के साथ देखना चाहता है तो वह इलायस हैं। इलायस अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस के जरिए फैंस की ओर से हमेशा शानदार प्रतिक्रिया हासिल करते हैं। इसके अलावा उनके प्रोमो और रिंग स्टाइल उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल का दावेदार बनाती है। इलायस और सैथ रॉलिंस इससे पहले भी टाइटल के लिए मुकाबला कर चुके हैं। उनकी रिंग में कैमिस्ट्री काफी शानदार रही है। WWE को चाहिए एक बार फिर इलायस और सैथ रॉलिंस को टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल करे।
जिंदर महल
पिछले एक साल से जिंदर महल ने WWE में काफी कुछ हासिल किया है। जिंदर ने जॉबर से एक WWE चैंपियन बनने तक का सफर तय किया है। लेकिन एक बार फिर से जिंदर महल रॉ पर मिड-कार्ड में वापस चले गए हैं। जिंदर महल ने अपनी रिंग स्किल में काफी सुधार किया है लेकिन समस्या यह है कि WWE यूनिवर्स उन्हें चैंपियन के रूप में स्वीकार नहीं करना चाहता है। जिंदर महल ही ऐसे सुपरस्टार है जिन्हें बिग पुश की जरूरत है और ऐसे में उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल में जरूर शामिल करना चाहिए।
फिन बैलर
वर्तमान में फिन बैलर ऐसे सुपरस्टार है जो बिना डायरेक्शन के किसी भी स्टोरीलाइन और फिउड में शामिल हो रहे हैं। WWE को चाहिए वह जल्द ही फिन बैलर पर ध्यान दें और उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल करे। वर्तमान में उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बुक करना सबसे उचित विकल्प होगा। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस इससे पहले भी मुकाबले में शामिल हो चुके हैं जिससे WWE को इनके मुकाबले को बुक करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।