WWE का अगला पे-पर-व्यू रॉयल रंबल होने वाला है, जिसके शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। रॉयल रंबल अपने सरप्राइज के लिए जाना जाता है। रॉयल रंबल में हमें हर साल एक 30-मैन एलिमिनेशन मैच देखने को मिलता है। इस मुकाबले के दौरान हर दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित रहता है, कि वह अगला रैसलर कौन होगा, जो इस मैच में हिस्सा लेगा। WWE दर्शको कि इस बात को जानकर हर साल रॉयल रंबल मैच में नए-नए रैसलर का डेब्यू कराती हैं।
रॉयल रंबल मैच में 30 नंबर की काफी महत्वपूर्ण होता है। इसका कारण यह है कि इस नंबर पर जो भी रैसलर WWE रिंग में प्रवेश करता है, उसके जीतने की संभावना उतनी ही अधिक होती है। रॉयल रंबल 2019 में 30-मैन एलिमिनेशन मैच के लिए कई बड़े रैसलर सैथ राॅलिंस, डीन एंब्रोज, ड्रू मैकइंटायर आदि की कंफर्मेशन हो चुकी है और यह भी बताया जा चुका है, कि मिक्सड मैच चैलेंज का दूसरा सीजन जीतने वाले आर ट्रुथ इस मैच में नंबर 30 पर एंट्री करेंगे। लेकिन WWE दर्शकों को सरप्राइज़ देने के लिए इस नंबर पर किसी और रैसलर को भी भेज सकती है। तो चलिए जान लेते हैं उन 5 रैसलर के बारे में जो रॉयल रंबल में नंबर 30 में रिंग की ओर जाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
#5 रैंडी ऑर्टन
पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने मेन इवेंट के दौरान अपनी वापसी की और अब वे रॉयल रंबल का हिस्सा होने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन इससे पूर्व 2 बार रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं। भले ही इस बार के रॉयल रंबल में उनके जीतने की संभावना काफी कम हो, लेकिन WWE रॉयल रंबल में नंबर 30 पर उन्हें भेजकर सभी को चौका सकती है। रैंडी ऑर्टन अगर इस साल का रॉयल रंबल जीत जाते हैं तो वह सर्वाधिक बार रॉयल रंबल जीतने वाले रैसलर की सूची में स्टीव ऑस्टिन की बराबरी कर लेंगे।
Get WWE News in Hindi Here