प्रोफेशनल रैसलिंग के बिज़नस में ट्रिपल एच के जैसा करियर बहुत ही कम लोगों का रहा होगा। WCW से WWE में आकर आगे बढ़ने से लेकर मैकमैहन को रेटिंग की लड़ाई में पछाड़ने तक और फिर बदनाम 'MSG कर्टेन कॉल' में दबने तक, किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि ट्रिपल एच का करियर इतना अच्छा होगा। हर रैसलमेनिया पर उनकी यादगार एंट्रेंस होती है जिस वजह से वे आज भी WWE के एक्टिव रैसलर माने जाते हैं। लेकिन कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती, ट्रिपल एच भी जल्द ही स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट जगत के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने जा रहे हैं। माना जाता है कि ट्रिपल एच पुराने ख्यालात रखते हैं और वे अपने आखरी मैच में किसी युवा के हाथों हार झेलना पसंद करेंगे। ट्रिपल एच के करीबी दोस्त लेम्मी मजाक में कहते हैं कि उन्हें उनका मैच देखना पसंद नहीं है, क्योंकि हर मैच में उनकी हर होती थी। ऐसा करते हुए ट्रिपल एच रैसलिंग के करियर में किसी युवा को वैसा पुश दे दिया करते हैं जिससे उनका करियर आगे चल पड़े। हमने ऐसे 5 रैसलर्स के नाम चुने हैं जिन्हें ट्रिपल एच का करियर खत्म कर के फायदा होगा। #5 फिन बैलर NXT के दिल में ट्रिपल एच के लिए खास जगह हैं क्योंकि उन्होंने ने ही उस ब्रैंड को विश्वस्तर की पहचान दी। और NXT पर सबसे चर्चित नाम है फिन बैलर। बैलर ने मुख्य रोस्टर में धमाकेदार एंट्री की और समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। लेकिन सैथ रॉलिन्स के हाथों उन्हें चोट लग गयी और उनका मोमेंटम टूट गया। दर्शकों की ध्यान रखने की क्षमता बेहद कम होती है और ऐसे में हो सकता है कि वे डीमन किंग को भूल गए होंगे। बैलर की वापसी ट्रिपल एच के खिलाफ का मैच से होनी चाहिए जिसमें बैलर ट्रिपल एच का करियर खत्म करते हैं। इससे वे वापस रॉ में उठ जाएंगे। #4 एजे स्टाइल्स कर्ट एंगल से माफ़ी मांगते हुए मैं यहाँ कहना चाहूंगा कि एजे स्टाइल्स से अच्छा किसी का भी WWE पर पहला साल नहीं गया होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को उनकी काबिलियत पता है। स्टाइल्स बिना किसी मेहनत के हील और बेबीफेस दोनों किरदार निभा सकते हैं। वे ऐसे रैसलर हैं जो आनेवाले सालों में कंपनी का भार अपने कंधों पर लेकर बढ़ सकते हैं, जैसे किंग ऑफ द किंग की तरह। एजे स्टाइल्स और ट्रिपल एच को भिड़ंत WWE यूनिवर्स ने नहीं देखी हैं और इसे लेकर दर्शक काफी हद तक उत्साहित होंगे। स्टाइल्स जैसे भरोसेमंद इंसान के हाथों में कमान सौंप कर ट्रिपल एच रैसलिंग को अलविदा कह सकते हैं। #3 ब्रॉक लैसनर जी हाँ, हम ये मैच देख चुके हैं। लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच करियर बनाम करियर मैच सबसे बड़ी खबर होगी। इसमें कोई शक नहीं की आज लैसनर खौफ का दूसरा नाम है। लेकिन एक बार गोल्डबर्ग से उनकी भिड़ंत खत्म हो गयी फिर कौन बीस्ट का सामना करेगा? दर्शकों में अपने लिए ग़ुस्सा बढ़ाने के लिए लैसनर ट्रिपल एच का करियर खत्म कर सकते हैं। हम जानते हैं कि पॉल हेमन इस मौके को लैसनर के करियर के फायदे के लिए किस तरह भुना सकते हैं। इसी तरह लैसनर का करियर भी खत्म करने कोई NXT स्टार आ सकता है, जिसे बीस्ट से ट्रिपल एच का करियर खत्म करने का बदला लेना हो। #2 सैथ रॉलिन्स सैथ रॉलिन्स को पुश की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वे WWE के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस हैं। लेकिन पेडिग्री के बीच की लड़ाई जल्द ही होनेवाली है। फैटल फोर वे मैच में ट्रिपल एच में दखल देकर रॉलिन्स को पेडिग्री क्यों दिया, जिससे वे ख़िताब हार गए? ऐसा नहीं लगता कि ट्रिपल एच में अब ज्यादा मैच लड़ने की क्षमता है, इसलिए उनका अगला मैच उनका आखरी मैच हो सकता है। सैथ रॉलिन्स के हाथों पेडिग्री खाकर ट्रिपल एच को रिटायर होने चाहिए। #1 शिंसुके नाकामुरा हम सब जानते हैं कि एक दिन शिंसुके नाकामुरा WWE चैंपियन होंगे। उनमें चैंपियन बनने के सभी गुण है। उन्हें उनका करियर आगे बढ़ाने के लिए सही मंच की ज़रूरत है। और द किंग ऑफ किंग- ट्रिपल एच को रिटायर करवाने से अच्छा और कौनसा दूसरा मंच हो सकता है? रिंग में किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल बनाम किंग ऑफ किंग की भिड़ंत देखने में मजा आ जाएगा। ट्रिपल एच को जिसमें भरोसा है उसके हाथों वे ख़ुशी-ख़ुशी हारेंगे। और नाकामुरा उनमें से एक हैं।