किस सुपरस्टार को ट्रिपल एच का करियर खत्म करने का मौका मिलेगा?
Advertisement
प्रोफेशनल रैसलिंग के बिज़नस में ट्रिपल एच के जैसा करियर बहुत ही कम लोगों का रहा होगा। WCW से WWE में आकर आगे बढ़ने से लेकर मैकमैहन को रेटिंग की लड़ाई में पछाड़ने तक और फिर बदनाम 'MSG कर्टेन कॉल' में दबने तक, किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि ट्रिपल एच का करियर इतना अच्छा होगा।
हर रैसलमेनिया पर उनकी यादगार एंट्रेंस होती है जिस वजह से वे आज भी WWE के एक्टिव रैसलर माने जाते हैं। लेकिन कोई भी चीज़ हमेशा के लिए नहीं होती, ट्रिपल एच भी जल्द ही स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट जगत के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने जा रहे हैं। माना जाता है कि ट्रिपल एच पुराने ख्यालात रखते हैं और वे अपने आखरी मैच में किसी युवा के हाथों हार झेलना पसंद करेंगे। ट्रिपल एच के करीबी दोस्त लेम्मी मजाक में कहते हैं कि उन्हें उनका मैच देखना पसंद नहीं है, क्योंकि हर मैच में उनकी हर होती थी।
ऐसा करते हुए ट्रिपल एच रैसलिंग के करियर में किसी युवा को वैसा पुश दे दिया करते हैं जिससे उनका करियर आगे चल पड़े। हमने ऐसे 5 रैसलर्स के नाम चुने हैं जिन्हें ट्रिपल एच का करियर खत्म कर के फायदा होगा।
#5 फिन बैलर
NXT के दिल में ट्रिपल एच के लिए खास जगह हैं क्योंकि उन्होंने ने ही उस ब्रैंड को विश्वस्तर की पहचान दी। और NXT पर सबसे चर्चित नाम है फिन बैलर। बैलर ने मुख्य रोस्टर में धमाकेदार एंट्री की और समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती।
लेकिन सैथ रॉलिन्स के हाथों उन्हें चोट लग गयी और उनका मोमेंटम टूट गया। दर्शकों की ध्यान रखने की क्षमता बेहद कम होती है और ऐसे में हो सकता है कि वे डीमन किंग को भूल गए होंगे।
बैलर की वापसी ट्रिपल एच के खिलाफ का मैच से होनी चाहिए जिसमें बैलर ट्रिपल एच का करियर खत्म करते हैं। इससे वे वापस रॉ में उठ जाएंगे।