कर्ट एंगल से माफ़ी मांगते हुए मैं यहाँ कहना चाहूंगा कि एजे स्टाइल्स से अच्छा किसी का भी WWE पर पहला साल नहीं गया होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को उनकी काबिलियत पता है। स्टाइल्स बिना किसी मेहनत के हील और बेबीफेस दोनों किरदार निभा सकते हैं। वे ऐसे रैसलर हैं जो आनेवाले सालों में कंपनी का भार अपने कंधों पर लेकर बढ़ सकते हैं, जैसे किंग ऑफ द किंग की तरह। एजे स्टाइल्स और ट्रिपल एच को भिड़ंत WWE यूनिवर्स ने नहीं देखी हैं और इसे लेकर दर्शक काफी हद तक उत्साहित होंगे। स्टाइल्स जैसे भरोसेमंद इंसान के हाथों में कमान सौंप कर ट्रिपल एच रैसलिंग को अलविदा कह सकते हैं।
Edited by Staff Editor