हम सब जानते हैं कि एक दिन शिंसुके नाकामुरा WWE चैंपियन होंगे। उनमें चैंपियन बनने के सभी गुण है। उन्हें उनका करियर आगे बढ़ाने के लिए सही मंच की ज़रूरत है। और द किंग ऑफ किंग- ट्रिपल एच को रिटायर करवाने से अच्छा और कौनसा दूसरा मंच हो सकता है? रिंग में किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल बनाम किंग ऑफ किंग की भिड़ंत देखने में मजा आ जाएगा। ट्रिपल एच को जिसमें भरोसा है उसके हाथों वे ख़ुशी-ख़ुशी हारेंगे। और नाकामुरा उनमें से एक हैं।
Edited by Staff Editor