ट्रिपल एच
रैसलमेनिया 33 पर सैथ रॉलिन्स के हाथों हारने के बाद से ट्रिपल एच रिंग में नज़र नहीं आये है, खासकर टीवी पर। वो हाल फिलहाल में लाइव इवेंट्स पर परफॉर्म करते रहे हैं, जिसे कि आप एक वार्म अप की तरह कह सकते हैं, और इस बार स्टैफनी बनाम शेन के मैच में स्टेफनी हर वो पैतरा आज़माएँगी जिससे वो अपने भाई से मैच जीत कर अपने ब्रैंड को ऊपर कर सकें। अगर ऐसा होता है और उसके लिए ट्रिपल एच रिंग में उतरते हैं तो वो एक 'बेस्ट फार बिज़नेस' वाला फैसला होगा। लेखक: गौरव, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor