#1 रे मिस्टीरियो
Ad
रॉयल रम्बल में रे मिस्टीरियो के दिखने के बाद से उनकी वापस WWE से जुड़ने को लेकर काफी अफवाहें सुनाई दे रही है। उस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और बेहतरीन शेप में दिखे थे। रॉयल रम्बल पीपीवी में रे मिस्टीरियो का दिखना सबसे चौंकाने वाली बात रही और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। आखिरी बार रे मिस्टीरियो रैसलमेनिया XXX पर दिखाई दिए थे। उसके बाद से वो दिखाई नहीं दिए। WWE इवेंट पर उनके बैकस्टेज देखे जाने की खबर थी और इसलिए उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा सकती है। WWE का ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल "द मास्टर ऑफ 619" की वापसी का सबसे अच्छा मंच होगा। लेखक: किशन प्रसाद, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor