5 सुपरस्टार जो Royal Rumble 2017 जीत सकते हैं

Ankit
raw-taker-1485069562-800

रैसलमेनिया को साल का सबसे बड़ा पे-पर-व्यू मानते है, लेकिन फैंस के लिए रॉयल रंबल ज्यादा मजेदार होती है। जब रॉयल रंबल के लिए घड़ी का शुरु होना और उसके बाद मैच में सुपरस्टार की एंट्री होना और कई बदलाव देखना काफी रोमंचक होता है जो फैंस को भी पसंद आता है। रॉयल रंबल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ पांच ऐसे रैसलर्स हैं जो इस बार जीत के प्रबल दावेदार है। इस बार रॉयल रंबल में दिग्गजों के साथ यंग टैलेंट होगा, जिससे इस मैच का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। चलिए आपको बताते है कि इस बार वो कौन से रैसलर्स हैं जो इस मैच को जीत सकते हैं।

Ad

5 द अंडरटेकर

अंडरटेकर ने हाल ही में एलान किया था कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे, इन सब से कयास लगाया जा रहा है कि वो आने वाले समय में वो ज्यादा मैच नहीं लड़ेंगे , लेकिन रंबल मैच में जीत के लिए फैंस की पहली पसंद बने हुए है अंडरटेकर। अगर जॉन सीना इस इवेंट में एजे स्टाइल्स को हरा देते है तो ड्रीम मैच का सेट अप देखने को मिल सकता है जिसका लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। वहीं अगर एजे स्टाइल्स अपना खिताब बचा लेते है तो फिनोम vs फिनोमिनल का ड्रीम मैच आने वाले वक्त में हो सकता है जिसको देखकर फैंस को काफी रोमांच मिलेगा। अंडरटेकर की उम्र हो रही है और वो अब मल्टी मैन मैच ज्यादा लड़ सकते हैं बजाए सिंगल मैच की तुलना में। इस बार रॉयल रंबल अंडरटेकर के हॉम टाउन यानी टेक्सास में हो रहीं है जिससे फैंस को उम्मीद होगी कि वहीं जीते। 4 सैथ रॉलिंस raw-cover-1485070604-800 सैथ रॉलिंस को "द मैन" के रुप में देखा जाता है। WWE ने इस टैलेंट पर काफी मेहनत की है जिसका रंग 2015 में देखने को मिला था। हालांकि चोट के कारण उन्हें रैसलमेनिया 32 से बाहर होना पड़ा था। सैथ रॉलिंस रॉयल रंबल जीतने के लिए प्रबल दावेदार है जिससे वो जीतकर बिग स्टेज पर एक बड़े मैच का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि स्ट्रोरी लाइन कुछ और बयां कर रही है, सैथ रॉलिंस काफी समय से ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहते है, इससे अच्छा क्या होगा अगर पिछले साल की तरह ट्रिपल एच भी रंबल मैच में एंट्री करे और सैथ के खिलाफ लड़े। उम्मीद है कि फास्टलेन में ट्रिपल एच और रॉलिंस का मैच हो सकता हैं। वहीं रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ते हुए दिख सकते है। 3 समोआ जो 3.-samoa-joe-1485071344-800 काफी समय से देखा जा रहा है कि WWE, NXT चैंपियन को जल्दी-जल्दी पुश दे रहा है। पेज, फिन बैलर, शार्लेट को कंपनी ने लॉन्च किया जिसके बाद उन्होंने जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री की क्योंकि इस सभी सुपरस्टार्स में गजब की अबिलीटी और स्किल्स थी। देखा जाए तो समोआ जो पर लंबे समय से मेहनत की जा रही, जिससे वो यंग टैलेंट के साथ ज्यादा काम कर सके वहीं अपनी स्किल्स में पैना पन ला सके। समोआ जो अब NXT के लिए काम कर चुके है उम्मीद ये है कि वो रॉयल रंबल में अपना डेब्यू करने वाले है। अफवाह यहां तक भी है कि WWE चाहती है कि समोआ जो इस बार रॉयल रंबल जीते। हालांकि अगर ऐसा होता है कि तो समोआ का मेन रोस्टर में फ्यूचर काफी उज्जवल है। 2 ब्रॉक लैसनरraw-cover-real-1485072048-800 काफी फैंस को लैसनर से शिकायत है कि लंबे समय से बार-बार एक जैसा मैच लड़ते आ रहे हैं। वहीं लैसनर ने रॉ में पिछले हफ्ते एंट्री की थी जिसकी रैटिंग साल 2017 की बेस्ट में से एक है। लैसनर के मैच को देखा जाए तो साल 2013 में सीएम पंक के खिलाफ था जबकि रोमन रेंस के लिए खिलाफ रैसलमेनिया 31 में हुआ, दोनों मैच एक जैसे ही थे। लैसनर की काबिलियत पर कोई शक नहीं कर सकते लेकिन लैसनर को एक अच्छे मैच लिए बुक किया जाए जिससे एक शानदार मैच देखने को मिले। कहना मुश्लिक है लेकिन गलत नहीं कि अगर विंस के दिमाग में कुछ और चल रहा है और लैसनर को मेजर ड्रॉ में लाना चाहते है तो हम देख सकते है कि इस साल की रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर जीत सकते है, औऱ रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते दिखाई देंगे। फैंस भी रोमन vs लैसनर से ज्यादा ओवंस vs लैसनर देखना चाहेंगे। ऑनरेबल मेंशन: कर्ट एंगल angle-1-1485072835-800 कहीं ना कहीं सभी के मन में चल रहा है कि कर्ट एंगल रॉयल रंबल मे आए सभी को एलिमिनेट करे और मेन इवेंट रैसलमेनिया में जाए। कैसा होगा अगर सही में ऐसा हो गया। हालांकि हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं। मानते है कि कर्ट एंगल हॉल ऑफ फेम में आने वाले है, हालांकि उनमें आज भी काफी रैसलिंग बाकी है। जबकि रॉयल रंबल मैच उनके सही कमबैक स्टेज होगा। क्या पता वो रॉयल रंबल को जीत जाए और एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें, अगर ऐसा होता तो दिलचस्प होगा। 1 गोल्डबर्ग goldberg-1-1485071994-800 ब्रॉक लैसनर को अनबिटेबल मॉनस्टर के रुप में हमेशा से बुक किया जाता है। लेकिन गोल्डबर्ग ने उन्हें सिर्फ 1 मिनट 26 सेकेंड में हरा दिया था। जब गोल्डबर्ग रॉयल रंबल में एंट्री करेंगे तो कल्पना भी नहीं कर सकते कि इस दिग्गज को कौन एलिमिनेट करेगा। हालांकि कुछ हफ्ते पहले हमने देखा था जब गोल्डबर्ग और रोमन आमने सामने थे, उम्मीद है कि जल्द ही स्पीयर vs स्पीयर देखने को मिल सकता है। गोल्डबर्ग की इस पीपीवी में एंट्री साल का सबसे बड़ा इवेंट बन जाएगा, जिससे टिकेट की बिक्री पर भी असर पड़ेगा। हालांकि इस मैच में क्या होगा ये साफ नहीं है लेकिन रोमांच की कमी नहीं होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications