Ad
सैथ रॉलिंस को "द मैन" के रुप में देखा जाता है। WWE ने इस टैलेंट पर काफी मेहनत की है जिसका रंग 2015 में देखने को मिला था। हालांकि चोट के कारण उन्हें रैसलमेनिया 32 से बाहर होना पड़ा था। सैथ रॉलिंस रॉयल रंबल जीतने के लिए प्रबल दावेदार है जिससे वो जीतकर बिग स्टेज पर एक बड़े मैच का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि स्ट्रोरी लाइन कुछ और बयां कर रही है, सैथ रॉलिंस काफी समय से ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहते है, इससे अच्छा क्या होगा अगर पिछले साल की तरह ट्रिपल एच भी रंबल मैच में एंट्री करे और सैथ के खिलाफ लड़े। उम्मीद है कि फास्टलेन में ट्रिपल एच और रॉलिंस का मैच हो सकता हैं। वहीं रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ते हुए दिख सकते है।
Edited by Staff Editor