Ad
काफी समय से देखा जा रहा है कि WWE, NXT चैंपियन को जल्दी-जल्दी पुश दे रहा है। पेज, फिन बैलर, शार्लेट को कंपनी ने लॉन्च किया जिसके बाद उन्होंने जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री की क्योंकि इस सभी सुपरस्टार्स में गजब की अबिलीटी और स्किल्स थी। देखा जाए तो समोआ जो पर लंबे समय से मेहनत की जा रही, जिससे वो यंग टैलेंट के साथ ज्यादा काम कर सके वहीं अपनी स्किल्स में पैना पन ला सके। समोआ जो अब NXT के लिए काम कर चुके है उम्मीद ये है कि वो रॉयल रंबल में अपना डेब्यू करने वाले है। अफवाह यहां तक भी है कि WWE चाहती है कि समोआ जो इस बार रॉयल रंबल जीते। हालांकि अगर ऐसा होता है कि तो समोआ का मेन रोस्टर में फ्यूचर काफी उज्जवल है।
Edited by Staff Editor