#3 समर रे
इस समय समर रे का WWE प्रोग्रामिंग पर होने की संभावना बेहद कम है क्योंकि स्वस्थ होने के बावजूद वो कई महीनों से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं बनी हैं। वो ब्रैंड के विभाजन के बाद से दिखी नहीं है और इसलिए अगर वो स्मैकडाउन लाइव पर वापसी कर लेंगी तो इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं रॉ पर उनके लिए कुछ नहीं रखा और इसलिए वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनकर MITB लैडर मैच में उतर सकती हैं। समर रे एक अच्छी रैसलर हैं और WWE उनका इस्तेमाल नहीं कर रही ये जानकर दुख होता है। स्मैकडाउन लाइव में लौटकर MITB लैडर मैच से वो अपने करियर की दोबारा शुरुआत कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor