#4 कर्टिस एक्सेल
ये हमारी लिस्ट में इकलौते भूतपूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, और इनके पिता मिस्टर परफेक्ट का नाम इस चैंपियनशिप के लिए कई बार प्रयोग होता है। ये सोशल आउटकास्ट्स से निकाले जाने के बाद से मिज़टूराज के रूप में काम कर रहे हैं, जहां इनके साथ बो डैलस हैं, और ये दोनों ही कम इस्तेमाल किए गए हैं। ये दोनों कारण है जिसकी वजह से मिज़ कई बार टाइटल रिटेन कर सके हैं। क्या हो अगर वे मेनिया से पहले मिज़ पर पलटवार कर दें, और इनकी वजह से मिज़ टाइटल हार जाएं।
Edited by Staff Editor