#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन पिछले साल रॉ की हाइलाइट रहे हैं और उन्होंने 2 बार ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ाई की है। उनका हालिया रॉयल रंबल मैच भी जबरदस्त रहा था। अब हर कोई चाहता है कि ब्रॉन यूनिवर्सल टाइटल के लिए लडें, पर चूंकि रोमन एलीमिनेशन चेंबर मैच को जीतने के फ़ेवरिट हैं, तो ब्रॉन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप से ही संतोष करना पड़ेगा। ये खबर भी है कि वो रोंडा राउजी के मैच में इनवॉल्व हो सकते हैं, खासकर अगर वो एक मिक्स्ड टैग टीम मैच हों जिसमें फिर चाहे रोमन हो या ब्रॉक।
Edited by Staff Editor