#1 फिन बैलर
जब फिन ने पहली यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी तो उसका अनुभव ही अलग था पर जब वो अपनी चोट के बाद वापस आए तो WWE ये समझ ही नहीं पा रहा था कि उनके किरदार के साथ क्या किया जाए। उनका रॉयल रंबल मैच में 1 घंटे का प्रदर्शन उनके हुनर के बारे में बताता है, पर उनको अगले दिन जॉन सीना के हाथों मिली हार ये बयां करती है कि ये उनके लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप की राह में एक और रुकावट है, पर तबतक के लिए एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी बुरी नहीं है, खासकर जब आपके साथ बैलर क्लब हो। लेखक: गैरी कैसीडी, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor